scriptJaipur International Airport Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 19 लाख का सोना | Gold worth 19 lakhs caught again at Jaipur airport | Patrika News
जयपुर

Jaipur International Airport Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 19 लाख का सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग की टीम ने सोमवार को एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 355.800 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है।

जयपुरOct 17, 2022 / 01:01 pm

Narendra Singh Solanki

Jaipur International Airport Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 19 लाख का सोना

Jaipur International Airport Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 19 लाख का सोना

Jaipur International Airport Gold Smuggling: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग की टीम ने सोमवार को एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 355.800 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है। पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 19 लाख रुपए बताई जा रही है। यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज एक यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया और यात्री ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री पेस्ट के रूप में सैंडल में सोना छुपाकर लाया था, जिसका वजन 355.800 ग्राम था। 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 19 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। यात्री से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: सोयाबीन की फसल बेमौसम बारिश से खराब, खाने के तेल के बढ़ सकते हैं दाम

12 अक्टूबर को भी पकड़ा था 25 लाख का सोना
कस्टम विभाग की टीम ने 12 अक्टूबर को भी जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 500 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था। पकड़े गए सोने की कीमत 25 लाख रुपए थी। यात्री शारजाह से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार यात्री के पास करीब 500 ग्राम सोना बरामद हुआ है। 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह भी पढ़े: काबली चना थोक मंडियों में 20 रुपए किलो तक महंगा

28 सितंबर को भी पकड़ा था 25 लाख का सोना
इससे पहले 28 सितंबर को कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 582.100 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था। पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए थी। यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने दबोच लिया था।
https://youtu.be/nNM-UG0Dh0Q

Hindi News / Jaipur / Jaipur International Airport Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा 19 लाख का सोना

ट्रेंडिंग वीडियो