23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वैलर के घर से 1 करोड़ का सोना साफ, शक की सुई कारपेंटर पर

crime files : मानसरोवर इलाके में ज्वैलर के घर से दो किलो सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। ज्वैलर ने उसके यहां लंबे समय से काम कर रहे कारपेंटर पर शक जताया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Mar 06, 2022

ज्वैलर के घर से १ करोड़ का सोना साफ, शक की सुई कारपेंटर पर

फाइल फोटो

मानसरोवर इलाके में ज्वैलर के घर से दो किलो सोना चोरी होने का मामला सामने आया है। ज्वैलर ने उसके यहां लंबे समय से काम कर रहे कारपेंटर पर शक जताया है। कहा जा रहा है कि वारदात के बाद से कारपेंटर दिल खोलकर पैसे उड़ा रहा है। अय्याशी कर रहा है और महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट खरीद रहा है। चोरी गए सोने का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए आंका जा रहा है।
वारदात मानसरोवर निवासी ज्वैलर राजेश सोनी के घर में हुई। उसने जमवारामगढ़ निवासी कारपेंटर दुर्गेश बैरवा के खिलाफ सोना चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त को पुलिस ने बताया कि पीडि़त सोने के जेवर निर्माण और बिक्री से जुड़ा है। कुछ माह पहले उसने घर की अलमारी में दो किलो सोना रखा था। रिपोर्ट के अनुसार 15 फरवरी को पीडि़त ने अलमारी खोली तो उसमें रखा सोना गायब था। उसने घर में दूसरी जगह सोने को तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चला।

चोरी के बाद आरोपी के रंग-ढंग बदले

पुलिस ने बताया कि पीडि़त ज्वैलर के घर पर पिछले साल अक्टूबर से लकड़ी का काम चल रहा है। ठेकेदार महेन्द्र जांगिड़ ने उसके यहां पर कारपेंटर दुर्गेश बैरवा को काम पर रखवाया था। उसके बाद से वो ही घर पर फर्नीचर, किवाड़ आदि की मरम्मत करने लगा। पीडि़त का कहना है कि शिवरात्रि पर उसे सूचना मिली कि कारपेंटर दुर्गेश मौका पाकर अलमारी से सोना चुरा ले गया है। 1 मार्च को शिवरात्रि के दिन दो व्यक्ति हरिनारायण मीणा और हजारी बैरवा उसके घर आए और आशंका जताई कि दुर्गेश ने घर से सोना चुराया है। उनका कहना था कि वारदात के बाद से आरोपी के रंग-ढंग बदल गए हैं। वह हर दिन खूब पैसा उड़ा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।