उसके पहनावे और सामान को भी सख्ती से जांच गया। शक और पुख्ता हुआ तो उसके सामान की जांच करने की तैयारी कि जिसमें वह आनाकानी करने लगा। लेकिन जब जांच हुई तो तस्करी का खुलासा हुआ। यह सोना यहां पहुंचाने के लिए उसे कुछ रुपए दिए गए थे। सोना रियाद से किसने भेजा और जयपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद यह सोना किसे देना था, इस बारे मे पडताल की जा रही है।
गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले भी जयपुर एयरपोर्ट से चौदह तस्करों को दो बार में पकडा गया था और इनके पास से करीब सोलह करोड़ का बत्तीस किलो सोना बरामद किया गया था। सोना इमरजेंसी लाइट्स की बैटरियों में भरा गया था।