जयपुर

Gold Silver Rate Today : सोने की कीमत में 450 रुपये की गिरावट, चांदी भी पुरानी कीमत से गिरा, जानिए 4 महानगरों की रेट

Gold Silver Rate Today : आज शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना सस्ती कीमत के साथ ओपन हुआ और चांदी स्थिर भाव पर ट्रेड करती दिखाई दे रही है।

जयपुरAug 11, 2023 / 03:25 pm

Nupur Sharma

जयपुर। Gold Silver Rate Today : आज शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना सस्ती कीमत के साथ ओपन हुआ और चांदी स्थिर भाव पर ट्रेड करती दिखाई दे रही है। आज 11 अगस्त 2023 को सर्राफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें जारी की गईं। चांदी हाजिर 500 रुपए लुढककर और सोना स्टैंडर्ड 450 रुपए गिरकर प्रति दस ग्राम रहा।

यह भी पढ़ें

पिछड़ा वर्ग आरक्षण बढ़ाने का मामला: 5 प्रतिशत बढ़ोतरी लागू करने में लगे 11 साल, जानिए कब-कब उठी मांग

चांदी हाजिर 500 रुपए लुढककर 72100 रुपए प्रति किलो ग्राम रही। उधर सोना स्टैंडर्ड 450 रुपए गिरकर 60350 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती भी 300 रुपए फिसलकर 57 हजार बोला गया। राजस्थान में 22 कैरेट सोने का भाव : एक ग्राम की कीमत ₹ 5473, आठ ग्राम की कीमत ₹ 43784 और दस ग्राम की कीमत ₹ 54730 है। राजस्थान में 24 कैरेट सोने का भाव : एक ग्राम की कीमत ₹ 5977, आठ ग्राम की कीमत ₹ 47816 और दस ग्राम की कीमत ₹ 59770 है। राजस्थान में चांदी का भाव : सराफा बाजार में 1 ग्राम की कीमत है ₹ 73 और एक किलोग्राम की कीमत ₹ 73,000/- है।

यह भी पढ़ें

कुमार सानू से मिलने के लिए 1200 किमी साइकिल चलाकर राजस्थान से मुंबई पहुंचा राकेश

4 महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव : दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 54,700/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 54,700/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 54,550/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 54,850/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। 24 कैरेट सोने का भाव: दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 59,660/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 59,510/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 59,510/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 59,840/- रुपये ट्रेड कर रही है।

4 महानगरों में चांदी का भाव : दिल्ली सराफा बाजार में एक किलोग्राम की कीमत 73,000/- रुपये है, मुंबई और कोलकाता सराफा बाजार में कीमत 73,000/- रुपये है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 76,200/- रुपये है।

Hindi News / Jaipur / Gold Silver Rate Today : सोने की कीमत में 450 रुपये की गिरावट, चांदी भी पुरानी कीमत से गिरा, जानिए 4 महानगरों की रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.