जयपुर

सोने में तेजी लौटी, चांदी फिर 68 हजारी

एमसीएक्स में सोने—चांदी के दामों में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं के भाव उछल गए।

जयपुरDec 09, 2022 / 02:18 pm

Narendra Singh Solanki

सोने में तेजी लौटी, चांदी फिर 68 हजारी

एमसीएक्स में सोने—चांदी के दामों में आई रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं के भाव उछल गए। शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम 200 रुपए चढ़कर 55,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। दूसरी तरफ, औद्योगिक मांग के बने होने और वायदा बाजार में तेजी के कारण चांदी के दाम भी 1200 रुपए के उछाल के साथ 68,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। एमसीएक्स पर सोना 54,187 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है। चांदी की कीमत 67,366 रुपए प्रति किलोग्राम है। भारतीय बाजारों में शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना और चांदी दोनों उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे है। एमसीएक्स पर तीन फरवरी 2022 को परिपक्व होने वाला सोना वायदा 178 रुपए या 0.33 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 54,187 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इस बीच तीन मार्च 2022 के लिए होने वाली चांदी वायदा की कीमत एमसीएक्स पर 498 रुपए या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 67,366 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। गौरतलब है कि 8 दिसंबर को बाजार बंद होने पर एमसीएक्स पर सोने और चांदी के दाम क्रमश: 54,051 रुपए प्रति दस ग्राम और 67,034 रुपए प्रति किलोग्राम थे। आपको बता दें कि भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत सहित कई चीजों पर निर्भर करती है। सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं के दाम निर्धारित करने में वैश्विक मांग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
यह भी पढ़े: नई लालमिर्च की आवक शुरू, भावों में आने लगी नरमी

कैसे चेक करें सोने की शुद्धता


सोने की शुद्धता की पहचान के लिए भारतीय मानक संगठन द्वारा हॉलमार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातर लोग 22 कैरेट सोना खरीदते हैं।

Hindi News / Jaipur / सोने में तेजी लौटी, चांदी फिर 68 हजारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.