तेजी का कारण
अमरीका और ईरान के बीच तनाव, अमरीका-चीन में ट्रेड वॉर, वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्ती और सुरक्षित निवेश के कारण लोग शेयर बाजार की जगह अब सोने जैसे सुरक्षित साधन पर भरोसा कर रहे हैं। राजस्थान में 1 से 25 जून तक सोने के दामों में 2300 रुपए की तेजी ( Gold Price Per Gram ) आ चुकी है। एक 1 जून 2019 को 10 ग्राम सोने का भाव 32,600 रुपए था जो 25 जून 2019 को 34,900 हो गए।
नोटबंदी के समय जमकर खरीदारी
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार 9 साल में भारत के सेंट्रल बैंक ने 50.94 टन सोने की खरीदारी की है। अर्थशास्त्रियों के अनुसार ब्याज दरें बढ़ने के दौर में खरीदारी से भारतीय मुद्रा भंडार को मजबूती मिलेगी। इससे पहले नोटबंदी के समय भारत में लोगों ने सोने की जमकर खरीदारी की थी। 8 नवंबर 2016 की रात पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी ( 2016 Indian Banknote Demonetisation ) की घोषणा की। तब नरेंद्र मोदी ने बताया था कि काले धन और आंतकवाद के खात्मे के लिए देश में 500 और 1000 रुपए के नोट को अर्थव्यस्था के चलन से बाहर कर किया जा रहा है। मोदी की इस घोषणा से हर कोई भौंचक्का रह गया।
प्रति ग्राम 50 हजार रुपए तक बिका
नोटबंदी के तुरंत बाद घरेलू सर्राफा बाजार में सोने पर ज्यादा ब्लैक हुआ। जयपुर ( gold price in jaipur ) और दिल्ली जैसे शहरों में एक सप्ताह तक सोना प्रति ग्राम 50 हजार रुपए तक बिका। इसके बाद सर्राफा बाजार में करीब डेढ़ माह तक मंदी का दौर जारी रहा। नई करेंसी कम होने के कारण खरीदारी कम हो गई थी। रियल एस्टेट का कारोबार मंदा होने के कारण भी लोग सोना-चांदी में निवेश ( How To Invest In Gold Online ) कर रहे हैं। पहले ज्यादातर लोग प्राॅपर्टी में इन्वेस्टमेंट करते थे, लेकिन अब लोगों का रुझान प्राॅपर्टी में कम हो गया है। जमीन में लोगों का काफी पैसा फंसा है। ( Gold investment returns )