सोने और चांदी के नाम होगा वर्ष 2022
पृथ्वीफिन मार्ट में कमोडिट और करेंसी हेड मनोज जैन के अनुसार सन 2022 निश्चित रूप से सोने और चांदी के नाम रहेगा। सिर्फ सोना और चांदी ही नहीं, लॉकडाउन खुलने से दुनिया भर में सभी प्रकार की कमोडिटी की मांग बढ़ी है। दूसरी तरफ इस समय दुनिया भर के बाजारों में तरलता है जिससे सभी प्रकार की कमोडिटी के भावों में तेजी देखी जा रही है और सन 2022 में बाजार की चाल इसी तरह की रहेगी।
पृथ्वीफिन मार्ट में कमोडिट और करेंसी हेड मनोज जैन के अनुसार सन 2022 निश्चित रूप से सोने और चांदी के नाम रहेगा। सिर्फ सोना और चांदी ही नहीं, लॉकडाउन खुलने से दुनिया भर में सभी प्रकार की कमोडिटी की मांग बढ़ी है। दूसरी तरफ इस समय दुनिया भर के बाजारों में तरलता है जिससे सभी प्रकार की कमोडिटी के भावों में तेजी देखी जा रही है और सन 2022 में बाजार की चाल इसी तरह की रहेगी।
जयपुर में पांच दिन में सोना 1350 रुपए और चांदी 2450 रुपए उछली जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 नवंबर को सोना 1868 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ और चांदी भी 25.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। सोने में 0.25 प्रतिशत की तेजी रही और चांदी में 0.18 प्रतिशत की तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी के कारण जयपुर के हाजिर बाजार में भी सोने के दाम तेजी से चढ़े हैं।
सोने के दाम जयपुर में जयपुर के हाजिर बाजार में 9 नवंबर को 49400 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए थे जो कि 13 नवंबर
को 50750 तक पहुंच गए। इसी तरह चांदी के दाम भी जयपुर के हाजिर बाजार में 9 नवंबर को 66550 रुपए प्रति किलो बोले गए थे जो कि 13 नवंबर को 69000 बोले गए। इस तरह से से पांच दिन में ही सोना 1350 रुपए और चांदी भी 2450 रुपए चढ़ चुकी है।
सोने के दाम जयपुर में जयपुर के हाजिर बाजार में 9 नवंबर को 49400 रुपए प्रति 10 ग्राम बोले गए थे जो कि 13 नवंबर
को 50750 तक पहुंच गए। इसी तरह चांदी के दाम भी जयपुर के हाजिर बाजार में 9 नवंबर को 66550 रुपए प्रति किलो बोले गए थे जो कि 13 नवंबर को 69000 बोले गए। इस तरह से से पांच दिन में ही सोना 1350 रुपए और चांदी भी 2450 रुपए चढ़ चुकी है।