जयपुर में आज गर्मी का मिजाज सख्त, 40 डिग्री तक रहेगा तापमान
इस साल 5000 रुपए से भी ज्यादा का उछाल
आपको बता दें कि इस साल अब तक सोने के दामों में 5000 रुपए से भी ज्यादा का उछाल आ चुका है। इसके चलते बहुत सारे लोगों ने सोने की खरीदारी में कमी की है। इसका बड़ा असर सोने के आयात पर हुआ है। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने की आसमान छूती कीमत ने मांग को घटाने का काम किया है। लोग हल्के सोने के गहने खरीद रहें हैं। इसके चलते मांग में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स् कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि सोने पर ऊंचे आयात शुल्क और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सोने के आयात में गिरावट आई है। इस साल 600 टन सोने का आयात किया गया है, जोकि ऊंचे आयात शुल्क की वजह से घट गया है।
सोना-चांदी खरीदना है तो जल्दी करें…नहीं तो चुकाने होंगे ज्यादा दाम
टैक्स घटाने की जरूरत
सरकार को घरेलू उद्योग की मदद करने के लिए शुल्क को घटाने पर विचार करना चाहिए। सोने के आयात से देश की आभूषण उद्योग की मांग को पूरा किया जाता है। मात्रा के लिहाज से भारत 800 से 900 टन सोना सालाना आयात करता है। रत्न और आभूषण निर्यात तीन प्रतिशत घटकर लगभग 38 अरब डॉलर रह गया है। सरकार ने चालू खाते के घाटे पर अंकुश लगाने के लिए पिछले साल सोने पर आयात शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था।