scriptDhanteras Gold Silver Price Today: धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, चांदी 60 हजार के करीब | Gold becomes expensive on Dhanteras, silver is close to 60 thousand | Patrika News
जयपुर

Dhanteras Gold Silver Price Today: धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, चांदी 60 हजार के करीब

आज और कल यानी 22-23 अक्तूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन लोग सोने चांदी के सिक्के, आभूषण और बर्तनों की खरीदारी करते हैं। इस दिन सोने,चांदी के आभूषण या सिक्के खरीदना काफी शुभ होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं

जयपुरOct 22, 2022 / 11:12 am

Narendra Singh Solanki

Gold Silver Price Today: धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, चांदी 60 हजार के करीब

Gold Silver Price Today: धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, चांदी 60 हजार के करीब

आज और कल यानी 22-23 अक्तूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन लोग सोने चांदी के सिक्के, आभूषण और बर्तनों की खरीदारी करते हैं। इस दिन सोने,चांदी के आभूषण या सिक्के खरीदना काफी शुभ होता है। माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। लेकिन घरेलू बाजार में सोने,चांदी के आभूषण और चांदी के बर्तन खरीदने वालों को झटका लगा। जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भाव शनिवार को 800 रुपए उछलकर 52,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। वहीं, चांदी के दामों में भी 1900 रुपए का उछाल देखा गया और इसके भाव 60 हजार के करीब 59,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए।
गोल्ड में निवेश करना कितना सही?
कई इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट सोने में निवेश न करने के लिए कहते हैं। वो कहते हैं कि यह एक डेड एसेट है, जो आपको नियमित आय नहीं देता है, जबकि कुछ कम से कम 10 से 15 फीसदी सोने को अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाने को कहते हैं। उनका तर्क है कि यह एक साफ-सुथरा डायवर्सिफायर है। जब दूसरे एसेट महंगाई के खिलाफ हेज के रूप में काम नहीं करते तब सोना काम आता है। ये लंबे समय में अच्छा रिटर्न भी देता है। भारतीय परिवार के पास अपनी संपत्ति का लगभग 11 फीसदी सोने के रूप में है।
यह भी पढ़े: धनतेरस पर आज बाजार में बरसेगा धन, 2000 करोड़ के पार कारोबार होने की उम्मीद

24 और 22 कैरेट में क्या होता है फर्क
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं। इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है। इसे 99.9 फीसदी शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है। वहीं, 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 फीसदी प्योर गोल्ड और 8.33 फीसदी दूसरे धातु होते हैं।
सोना खरीदने से पहले इन चार बातों का रखें ध्यान
धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। कई लोग इस दिन सोना खरीदकर निवेश की औपचारिक शुरुआत भी करते हैं। अगर आप भी धनतेरस या दिवाली पर सोना खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो इन 4 बातों का ध्यान जरूरी रखें।
यह भी पढ़े: नए बाजरे की आवक शुरू, दामों में 700 रुपए की भारी गिरावट

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। साथ में प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की डेट भी जरूर देख लें।
कीमतों को जरूर जांचे
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

यह भी पढ़े: आनलाइन कारोबार से बिगड़ रही है खुदरा बाजार की सेहत
भरोसेमंद ज्वेलर से खरीदें
ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि सोना हमेशा भरोसेमंद ज्वेलर से ही खरीदें। ऐसे ज्वेलर्स टैक्स जैसे वैधानिक अनिवार्यता का सही तरीके से पालन करते हैं। चूक होने पर उन्हें ब्रांड वैल्यू गिरने की चिंता रहती है।
https://youtu.be/f9ujeZjoR5c

Hindi News / Jaipur / Dhanteras Gold Silver Price Today: धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, चांदी 60 हजार के करीब

ट्रेंडिंग वीडियो