जयपुर

शादियों के सीजन में सोना हुआ महंगा, फिर 54 हजारी, चांदी 64 हजार के पार

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में जोरदार तेजी और घरेलू बाजारों में शादियों की मांग बनी होने के कारण दोनों कीमती धातुओं के भावों में एकतरफा तेजी का दौर बना हुआ है। जयपुर सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर 54 हजारी हो गया।

जयपुरNov 24, 2022 / 12:44 pm

Narendra Singh Solanki

शादियों के सीजन में सोना हुआ महंगा, सोना फिर 54 हजारी, चांदी 64 हजार के पार

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में जोरदार तेजी और घरेलू बाजारों में शादियों की मांग बनी होने के कारण दोनों कीमती धातुओं के भावों में एकतरफा तेजी का दौर बना हुआ है। जयपुर सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर 54 हजारी हो गया। गुरुवार को सोने के दाम 400 रुपए की तेजी के साथ 54,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। दूसरी तरफ चांदी के दाम भी एक बार फिर 64 हजार का आंकड़ा पार कर गए। चांदी के दाम 1000 रुपए उछलकर 64,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि वेडिंग सीजन में मांग में इजाफा होने से दामों में तेजी का रूख बना हुआ है।
यह भी पढ़े: प्याज की नई फसल खराब, फिर भी नहीं बढ़ेंगे दाम, पुराना प्याज का बंपर स्टॉक

वायदा बाजार में चांदी हुई तेज
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी में तगड़ा उछाल आया है। चांदी गुरुवार को 649 रुपए चढ़कर 62,279 रुपए पर कारोबार कर रही है। चांदी का भाव 62,099 रुपए पर खुला था। एक बार भाव 62,460 रुपए हो गया, लेकिन बाद में थोड़ा गिरकर 62,279 रुपए हो गया। चांदी का भाव कल वायदा बाजार में 1.37 फीसदी तेजी के साथ 61,640 रुपए पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े: कच्चा तेल, सोना और तेल-तिलहन में गिरावट

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना गिरा, चांदी चढ़ी
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के भावों में विपरीत रूख देखा जा रहा हैं। सोने का हाजिर भाव आज 0.18 फीसदी गिरकर 1738.14 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेज है। चांदी आज 0.78 फीसदी चढ़कर 21.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

Hindi News / Jaipur / शादियों के सीजन में सोना हुआ महंगा, फिर 54 हजारी, चांदी 64 हजार के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.