जयपुर

शादियों के सीजन से पहले सोना महंगा, 61 हजार पहुंचा, चांदी भी 70 हजारी

वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और भू-राजनीतिक तनाव के बीच ग्लोबल बाजार में आई तेजी से सोना-चांदी एक बार फिर इतिहास बनाने को तेयार है।

जयपुरMar 18, 2023 / 01:25 pm

Narendra Singh Solanki

शादियों के सीजन से पहले सोना महंगा, 61 हजार पहुंचा, चांदी भी 70 हजारी

Gold Silver Price: वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और भू-राजनीतिक तनाव के बीच ग्लोबल बाजार में आई तेजी से सोना-चांदी एक बार फिर इतिहास बनाने को तेयार है। शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम 300 रुपए चढ़कर 61,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। वहीं, चांदी की चमक भी और तेज हो गई। इसके दाम 400 रुपए उछलकर 70,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए।
यह भी पढ़ें

नींबू खरीदने जा रहे है तो ये खबर आपके होश उड़ा देगी, दाम सुनकर छूट जाएंगे पसीने

शादियों के सीजन से पहले की खरीदारी

मई से शुरू होने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए भी सोने के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। मई के महीने में कई तारीखों पर शादियों का मुर्हुत है, जिसकी वजह से मार्च और अप्रेल के महीने सोने की खरीदारी देखने को मिलती है, जिसके कारण दाम बढ़ जाते है।
यह भी पढ़ें

सोना फिर 60 हजारी, चांदी 69 हजार के करीब, दुनिया में मंदी की आशंका से निवेशकों में खलबली

ग्रामीण इलाकों से भी निकलती है मांग

अप्रेल के महीने में सोने के दाम में इजाफे का प्रमुख ग्रामीण इलाकों की ओर से आने वाली डिमांड भी है। अप्रेल से पहले रबि फसल पककर बिक जाती है, जिसकी वजह से किसानों के हाथों में पैसा होता है, जिसे वो सोना खरीदना पसंद करते हैं। अगर फसल अच्छी होती है तो किसानों की जेब में पैसा ज्यादा होता है तो डिमांड भी वैसी ही देखने को मिलती है।

Hindi News / Jaipur / शादियों के सीजन से पहले सोना महंगा, 61 हजार पहुंचा, चांदी भी 70 हजारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.