जयपुर

पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई ये खिड़की, जानिए क्या है मामला

घटना के बाद सुबह लोग घटनास्थल पर देखने पहुंचे तो सब खिड़की की स्थिति देखकर आश्चर्यचकित रह गए।

जयपुरOct 06, 2024 / 01:26 pm

Santosh Trivedi

दौलतपुरा। दौलतपुरा थाना इलाके के ग्राम पंचायत बगवाड़ा के पाण्ड्यों की ढाणी में शुक्रवार देर रात चोर मकान के पीछे लोहे की खिड़की को काटकर कमरे के अंदर बक्से में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी निकाल ले गए तथा बक्से को खेत में फेंक गए। रविवार सुबह राहगीर ने बक्सा खेत में पड़ा होने के बारे में पीडि़त परिवार को बताया, तब चोरी का पता चला।
पीड़ित ने इसकी सूचना दौलतपुरा थाना पुलिस को दी, जिस पर दौलतपुरा थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि पाण्ड्यों की ढाणी निवासी रामकिशोर शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा ने दौलतपुरा थाने में रिपोर्ट दी है कि रात 1 बजे मकान के पीछे कमरे की खिड़की तोड़कर चोर बक्से में रखे गहने निकाल ले गए तथा बक्सा खेत मे फेंक गए, जिनमें दो चांदी के कड़े, एक चांदी की कनकती, दो चांदी की पायजेब, 2 चांदी के सिक्के, दो सोने के सिक्के व 13 हजार रुपए नकद ले गए। पीड़ित ने सोने चांदी के आभूषणों की कीमत 2 लाख से अधिक बताई है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज बस में सफर करते हैं तो पढ़ लें ये खबर, लागू हुआ नया नियम

चोरी की घटना के बाद सुबह लोग घटनास्थल पर देखने पहुंचे तो सब खिड़की की स्थिति देखकर आश्चर्यचकित रह गए। गौरतलब है की खिड़की के सरिये काटकर जहां से चोर घुसे, वहां खिड़की की लंबाई 2 फीट 6 इंच और चौड़ाई 9 इंच थी। ऐसे में चोर खिड़की के अंदर कैसे घुसे यह लोगों के समझ में नहीं आ रहा था। पीड़ित ने बताया कि कमरे के अंदर से कुंडी लगी हुई थी, फिर पीड़ित परिवार ने 14 वर्षीय बच्चे को कमरे के अंदर खिड़की के जरिए अंदर घुसाकर कुंडी खुलवाई।

Hindi News / Jaipur / पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई ये खिड़की, जानिए क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.