script6 December 2023 : गोगामेड़ी मर्डर के बाद जयपुर बंद से लेकर नए CM चयन पर ‘माथापच्ची’ तक, एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान समेत देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरें | Gogamedi murder to rajasthan new CM here are Jaipur Rajasthan top news | Patrika News
जयपुर

6 December 2023 : गोगामेड़ी मर्डर के बाद जयपुर बंद से लेकर नए CM चयन पर ‘माथापच्ची’ तक, एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान समेत देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरें

6 December 2023 Top and Latest News of Jaipur Rajasthan : गोगामेड़ी मर्डर के बाद जयपुर बंद से लेकर नए CM चयन पर ‘माथापच्ची’

जयपुरDec 06, 2023 / 09:09 am

Nakul Devarshi

Gogamedi murder to rajasthan new CM here are Jaipur Rajasthan top news

आज का सुविचार

अगर हम मेहनत करने की उम्र में आराम करते हैं… तो हो सकता है कि हमें आराम की उम्र में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ जाए

 

आज क्या ख़ास?

– कौन होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री? सीएम चयन के लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक आज भी जारी रहेंगी हलचलें, आलाकमान के फैसला का बेसब्री से इंतज़ार

– श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज की नई संघर्ष समिति का आज जयपुर बंद का आह्वान, ज़रूरी सेवाएं बंद से रहेंगी दूर, प्रदेश भर में अलर्ट पर पुलिस

– महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में आज मनाई जा रही संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, नई दिल्ली स्थित संसद भवन लॉन में आयोजित ‘स्मरणोत्सव’ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित सांसद अर्पित करेंगे पुष्पांजलि

– आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच कृष्णा नदी परियोजना के जल वितरण पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की वर्चुअल बैठक आज, राज्यों के बीच जल प्रबंधन पर होगी चर्चा

– गोवा और कर्नाटक के बीच वर्षों से चल रहे महादेई जल विवाद मामला, गोवा सरकार की विशेष अनुमति याचिका (SLP) पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

– कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ईडी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग क़ानून के तहत दर्ज मामले को रद्द करने की है अपील

– राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की यूजीसी नेट परीक्षा आज से, 22 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा

– राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा – मुख्य (JEE MAINS 2024) के लिए सुधार विंडो आज से होगी शुरू, 8 दिसंबर तक आवेदनों में करवाए जा सकेंगे सुधार

– केरल में विश्वविद्यालयों को संघ परिवार केंद्रों में बदलने के राज्यपाल के कथित कदम का विरोध, एसएफआई की राज्यव्यापी शिक्षा हड़ताल आज

– इटालियन कार कंपनी लेम्बोर्गिनी आज भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप सुपर कार ‘रेव्यूल्टो’ करेगी लॉन्च

– बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मिचौंग का अलर्ट, संभावित भारी बारिश के मद्देनज़र ओडिशा के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद

 

खबरें आपके काम की

– चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रत्याशी की मौत के कारण स्थगित हुआ राजस्थान की करणपुर सीट पर चुनाव अब 5 जनवरी को 8 को परिणाम

– राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष कृष्णकांत निमावत पर ईडी का छापा, निमावत का नाम लाल डायरी के पन्नों में आया था और वह आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के नजदीकी हैं

– इंडिया गठबंधन की 4 दिसंबर को टली बैठक अब 17 दिसंबर को होगी दिल्ली में, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दी जानकारी

– उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड में उदयपुर की एनआईए मामलों की विशेष अदालत 16 दिसंबर को सुनाएगी फैसला

– कृषि भूमि के नामांतरण में अनियमितता बरतने के आरोप में केकड़ी के जिला कलक्टर ने तहसीलदार बंटी राजपूत और नायब तहसीलदार संजय सारस्वत को किया निलंबित

– जोधपुर जिले के पीपाड़ पुलिस थाने के मालखाने से डोडा के कट्टे और सेम्पलिंग पैकेट चोरी होने के मामले में मालखाना प्रभारी राजेश कुमार व सह प्रभारी सुनील निलंबित

– तेलंगाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी होंगे के अगले मुख्यमंत्री, सात दिसंबर को लेंगे शपथ

– मिजोरम में सत्तारूढ़ एमएनएफ को हरा कर बहुमत हासिल करने वाले जोरम पिपुल्स फ्रंट के नेता पूर्वआईपीएस लालदुहोमा मुख्यमंत्री के रूप में 8 दिसंबर को लेंगे शपथ

– मणिपुर में हिंसा को लेकर ट्वीट करने वाले पत्रकार मेकपीस सितल्हो के खिलाफ कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक लगाई रोक

– कॉलेजियम की अनुशंसाओं पर विलंब से फैसले करने की केद्र सरकार की प्रवृत्ति को लेकर मामले की लगातार सुनवाई कर रही खंडपीठ के जसिस्ट संजय किशन कोल ने मामले सूचीबद्ध न किए जाने पर जताई नाराजगी, कहा यकीन है सीजेआई को होगी इसकी जानकारी

– पश्चिमी नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी होंगे नए नौसेना उप प्रमुख

– कर्नाटक के विजयपुर के एक प्रोसेसिंग सेंटर में मक्के के 100 चन के ढेर के नीचे दबने से बिहार के 7 मजदूरों की मौत

– बिना शादी किए अविवाहित महिलाओं को सेरोगेसी से मां बनने की अनुमति देने की मांग वाली एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

– 13 साल से नासा में काम कर रही डॉ. अक्षता मुखर्जी मंगल पर रोवर चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

– बीएसई सेन्सेक्स 69000 के पार, छह दिन में 18 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की सम्पत्ति

– देश में बाजरा समेत मोटे अनाज के दाम एक साल में हो गए डबल

– चक्रवाती तूफान मिचौंग तमिलनाडु से आंध्रप्रदेश की ओर मुड़ा, स्कूल बंद, 140 ट्रेने रद्द, ओडिशा, तेलंगाना व पुड्डुचेरी तक असर, अब तक 17 मौतें, भारी बारिश से बाढ़ के हालात

– पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म होते ही उत्तरी हवाओं से ठिठुरने लगा राजस्थान, माउंट आबू में पारा 2 डिग्री दर्ज, 10 स्थानों पर रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज, अधिकतम तापमान में भी लगातार गिरावट

– जयपुर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के लिए अब देना होगा टेस्ट, आवेदन 12 दिसंबर से 31 दिसंबर तक

– दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर के 38 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 दिसंबर

– सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड में जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेनी के 109 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 23 दिसंबर

– राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांग सशक्तीकरण संस्थान में प्रोफेस समेत 46 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 18 दिसंबर

– प्लाजमा अनुसंधान संस्थान में तकनीकी अधिकारी के 22 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 18 दिसंबर

– स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड राउरकेला में विभिन्न 110 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 दिसंबर

– पावर ग्रिड में जूनियर टेक्निशियन के 203 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर

Hindi News / Jaipur / 6 December 2023 : गोगामेड़ी मर्डर के बाद जयपुर बंद से लेकर नए CM चयन पर ‘माथापच्ची’ तक, एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान समेत देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो