बच्चों को कम उम्र में दी जाए एंटरप्रेन्योरशिप की जानकारी- विक्रम शर्मा
मिस्टिक ब्रेन के फाउंडर डायरेक्टर ने विक्रम शर्मा ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म टेड-एक्स पर बुधवार को यहां कूकस स्थित आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ‘मास्टरिंग द आर्ट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप’ पर टॉक के दौरान बेबाकी से अपनी बात कही। शर्मा ने कहा कि स्टूडेंट्स को सिलेबस की पढ़ाई के साथ कम उम्र में ही एन्टरप्रेन्योर के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि दुनिया के अन्य बच्चों के साथ कदमताल कर सकें। उन्होंने अपनी टॉक में बच्चों की स्कूली शिक्षा के साथ एंट्रप्रेन्योरल लर्निंग के आवश्यक फ्रेमवक्र्स पर जोर दिया। लीड बाय एग्जांपल थीम बेस्ड इवेंट का टाइटल टेड. एक्स मानसागर लैक रहा। गौरतलब है कि ग्लोबल प्लेटफॉर्म टेड के दुनिया भर में पौने चार करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। इससे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, अंतरराष्ट्रीय हस्तियां बिल गेट्स, ईलोन मस्क समेत दुनिया के काफी नामी लोग जड़े हुए हैं। टेड. एक्स का मकसद वैश्विक दर्शकों को सुलभ तरीके से सूचित और शिक्षित करना है। वैज्ञानिक, शोधकर्ता, प्रौद्योगिकीविद्, व्यापारिक नेता, कलाकार,डिजाइनर और अन्य विश्व विशेषज्ञ नया ज्ञान और उनके क्षेत्रों में नवीन अनुसंधान को लेकर आइडियाज वर्थ स्प्रेडिंग प्रस्तुत करने के लिए टेड सरीखे मंच का उपयोग करते हैं।