जयपुर

Jaipur: पेमेंट से इंकार पर सिर फोड़ने वाले दो और बदमाश अरेस्ट, ऑनलाइन एस्कॉर्ट के नाम पर करते थे ऐसा काम

पुलिस ने हत्या के प्रयास में दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस मामले में 7 युवतियों सहित दस जनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जयपुरNov 18, 2024 / 12:07 pm

Anil Prajapat

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के बहाने युवतियों को लाकर लूट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने ऑनलाइन बुकिंग करने पर युवतियों को लाने के बाद पैसे मांगे। मना करने पर मारपीट कर युवक का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दोनों आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फरारी काटी थी। बाद में वे जयपुर में गेस्ट हाउस किराए पर लेकर रह रहे थे। पुलिस मामले में 7 युवतियों सहित दस जनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक मीणा मौजमाबाद दूदू व कैलाश चंद डूडी सीकर के दांतारामगढ़ का रहने वाला है। 26 सितंबर को पीडित की ओर से ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग करवाने पर आरोपियों ने एक कार में तीन महिलाओं को साथ में लेकर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से दस हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर लाठी से कातिलाना हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
यह भी पढ़ें

SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की एक और केस में गिरफ्तारी, अब 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयपुर शहर में ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर लड़कियों की सप्लाई करते थे। ऑनलाइन सर्विस बुक करवाने के बाद ग्राहक को लड़कियों की फोटो भेजते। लोकेशन पर पहुंचकर ग्राहक से पहले रुपए मांगते। पहले पेमेंट नहीं देने पर आरोपी ग्राहक से मारपीट करते है। आरोपी करणी विहार में भी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग के संबंध में दर्ज प्रकरण में भी दोनों वांछित चल रहे थे।
यह भी पढ़ें

क्या SI भर्ती नहीं होगी रद्द? पेपर लीक के मास्टरमाइंड विदेश में, SOG जांच भी पड़ी धीमी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur: पेमेंट से इंकार पर सिर फोड़ने वाले दो और बदमाश अरेस्ट, ऑनलाइन एस्कॉर्ट के नाम पर करते थे ऐसा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.