
ढाई लाख रुपए देकर करवाई थी प्रेमिका की हत्या
चौमूं थाना पुलिस ने सात दिन पहले एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या महिला के प्रेमी ने ढाई लाख रुपए देकर करवाई करवाई थी। महिला उसके साथ 14 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। महिला के बच्चा गोद लेने की कहने और किसी और व्यक्ति से शादी करने की बात को सुनकर बदमाशों से उसकी हत्या करवा दी। आरोपी ने बताया कि उसे अपनी प्रोपर्टी जाने का भी डर सताने लगा था। मृतका दिल्ली में विद्युत विभाग में नौकरी करती थी, जबकि मुख्य अभियुक्त और उसका प्रेमी बाबूलाल मीणा दिल्ली में लेब असिस्टेंट का काम करता था।
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पकड़े गया मुख्य आरोपी बाबूलाल मीणा पुत्र रामचंद्र मीणा निवासी पालम दिल्ली, जगराम मीणा पुत्र गोकुल मीणा निवासी अलीपुर दौसा, हरिओम मीणा पुत्र रामधन मीणा निवासी मालाखेड़ा अलवर, रोहिताश मीणा पुत्र रमाफूल मीणा निवासी राजगढ़ अलवर, सुनील मीणा पुत्र अमृतलाल मीणा निवासी रतनगढ़ अलवर, भूपेंद्र सैन पुत्र रामबाबू निवासी मालाखेड़ा अलवर का रहने वाला हैं। जांच में सामने आया है कि बाबूलाल मीणा दिल्ली में रहता था। वह दिल्ली में लैब असिस्टेंट का काम करता है। 2007 में उसकी मुलाकात गुलाबों देवी से हुई थी। 2011 में दोनों ने आर्य समाज से शादी कर ली थी। 17 लाख रुपए में पहले उन्होंने एक फ्लेट खरीदा था। युवती ने फ्लैट के लिए खरीदने के लिए 5 लाख रुपए भी दिए थे। दोनों ने बाद में नजमगढ़ में एक फ्लैट ओर खरीद लिया था।
बच्चा गोद लेने और दूसरे व्यक्ति से शादी करने की बात को लेकर हुआ विवाद
करीब डेढ़ महीने पहले दोनों के बीच में विवाद शुरू होने लग गए। मृतका गुलाबों देवी ने कहा कि वह चाचा के परिवार से एक बच्चे को गोद लेना चाहती है। इस बात काे बाबूलाल ने नहीं माना। तब से दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया। गुलाबों ने किसी अन्य युवक से शादी करने की बात कहीं। खुद के फ्लेट को किसी अन्य को किराए पर दे दिया। खुद दूसरी जगह पर किराए पर रहने लग गए। बाबूलाल काफी परेशान हो चुका था। गुलाबो उसे छोड़ कर जाने की बात बोलने लगी थी। बाबूलाल को प्रॉपर्टी के जाने का डर लगने लगा था। क्योंकि प्रॉपर्टी गुलाबो के नाम पर ही थी।
2.50 लाख रुपए में हत्या की साजिश बनाई
बाबूलाल ने डेढ़ महीने पहले ही परेशान होकर हत्या करने की योजना बना ली थी। उसने परिचित जगराम मीणा से बात की। तब जगराम ने हत्या करने के लिए लड़कों की व्यवस्था की। 2.50 लाख रुपए में गुलाबों को मारने के लिए सौदा तय कर लिया। गुलाबों की हत्या करने के लिए तीन बार दिल्ली से जयपुर लाया गया। वे हत्या की योजना में सफल नहीं हो पाए थे। उन्होंने प्रॉपर्टी का विवाद बताकर आत्महत्या दिखाने की योजना बनाई थी। एक सुसाइड नोट भी पहल से लिखवा लिया था। पहले तीन ही बदमाश हत्या करने के लिए ही आए थे। सफल नहीं हुए तो दोबारा से 6 बदमाश आए थे। घटना के दिन गुलाबो की हत्या कर शव मोरीजा पुलिया पर पटक गए और उसका बैग रेलिंग के पास ही छोड़ गए थे।
Published on:
04 Oct 2021 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
