पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित सोनिया विहार में रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती ने पिंटू नाम के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने, वीडियो वायरल करने, बार – बार धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। यही नहीं आरोपी के द्वारा उसे उसके दोस्तों के सामने छेड़छाड़ करने और उसके बाद आरोपी के दोस्तों के द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में पीड़िता के द्वारा आरोपी युवक को कई बार समझाया गया लेकिन आरोपी युवक उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता। युवती की हाल ही में एक युवक के साथ शादी तय हुई जिसके बाद युवती की सगाई हो गई।
जिसकी जानकारी मिलने पर आरोपी ने पहले युवती के साथ मारपीट की फिर उसका अपहरण कर के ले गया। आरोपी ने उसे एक अंजान जगह पर बंधक बनाकर रखा और उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए। पीड़िता ने कई बार आरोपी के चंगुल से भागने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने उसे जाने नहीं दिया। इस दौरान पीड़ित के साथ आरोपी ने कई बार दुष्कर्म किया।
युवती कुछ दिन पहले मौका देख कर वहां से भागी और उसके बाद बाद कानोता थाने में आरोपी पिंटू और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी बस्सी फूलचंद मीणा मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उधर युवती का मेडिकल और बयान दोनो कराए जा चुके हैं। परिवार भी पुलिस नजर में है।