
murder
जयपुर
महिलाओं, युवतियों और किशोरियों से जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को पहले तो पुलिस और फिर बाद कोर्ट भी सख्त सजा दे रहा है लेकिन उसके बाद भी राजस्थान में हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही है। तीन दिन में ही तीन बड़ी वारदातें सामने आई हैं। एक वारदात में तो रेप के बाद हत्या कर दी गई, दूसरी में गैंगरेप से आहत किशोरी ने जान दे दी और अब तीसरी वारदात में किशोरी मौत से संघर्ष कर रही है। किशेरी की उम्र महज 15 साल है और वह बोलने सुनने मंे पूरी तरह से अक्षम हैं। उसने पुलिस को ईशारों से जब अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया तो एक बार तो वहां मौजूद पुलिसवालों की आखें भी नम हो गई। उसे भयंकर ब्लिडिंग के बाद अलवर से जयपुर रेफर किया गया है। जहां आज उसके दो से तीन आॅपरेशन होने हैं। जयपुर के जेके लोन अस्पताल में उसका इलाज शुरु कर दिया गया है।
खून से सनी हालत में थी, सड़क पर खिसक रही थी
अलवर एसपी और कलक्टर देर रात अलवर के जिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची के बारे मंे जानकारी जुटाई। वहां मौजूद पुलिसवालों ने बताया कि बच्ची दोपहर करीब दो बजे से गायब थी। परिवार उसकी तलाश कर ही रहा था। रात नौ बजे करीब सूचना मिली की पुलिया के नजदीक एक बच्ची पड़ी है और वह कमर के नीचे खून से सनी है। धीरे धीरे खिसक रही है और मदद की गुहार कर रही थी। जैसे ही पुलिस को पता चला तो टीमें वहां पहुंची और बच्ची को लेकर आया गया। परिजन भी देर रात अस्पताल पहुंचे। अब उससे पूछताछ करना पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ है। गंभीर अपराध और नशे में लिप्त रहने वाले बदमाशों से इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
तीन दिन में तीसरी घटना से दहल गया प्रदेश
इससे पहले जयपुर के तुंगा में दो दिन पहले 25 वर्षीय एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। वह चार साल से अपने भाई के पास रह रही थी और दोपहर के समय लापता हो गई थी। शाम को उसका शव कुएं के पास नग्न मिला। हत्यारे को दबोच लिया गया। महिला मानसिक रुप से अस्वस्थ थी। उधर भरतपुर के कांमां में पंद्रह साल की बच्ची ने सुसाइड़ कर लिया। वह करीब दस दिन पहले खेत में अपने साथ हुए गैंगरेप की वारदात से बुरी तरह से बीमार और आहत थीं। रेप के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालने की बातें सामने आ रही हैं।
Published on:
12 Jan 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
