यह भी पढें : नशे में पत्नी से मोबाइल पर बात करते हुए मकान की बालकॉनी से गिरा इंजीनियर, मौत आत्महत्या करने वाली सीकर निवासी हंसा (20) यहां प्रेम नगर II में किराए पर रखकर पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ रहने वाली बहन सुबह कोचिंग पर गई थी। पीछे से उसने रसोई में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालकिन किसी काम से ऊपर गई थी तो उसे वह झूलती मिली। पिता ने मानसरोवर थाने में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस टीम युवक को तलाश कर रही है। वह शहर व गांव दोनों घरों पर नहीं मिला।
यह भी पढें : नोटों की गड्डियां देख डोला मन, सोते हुए मालिक का काटा गला आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में जिस युवक का जिक्र किया है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सुसाइड नोट में मिली जानकारी के अनुसार लडका यहां एक फाइनेंस कम्पनी में काम करता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गांव भी टीम भेज दी थी। हालांकि वहां नहीं मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढें : फर्जी हथियार लाइसेंस : आनंदपाल और
राजू ठेहट गैंग को बेचे हथियार-कारतूस!
पिता का सपना पूरा नहीं कर पाई, मांगी माफीहंसा पढ़ लिख कर अच्छा करियर बनाना चाहती थी। उसके पिता का भी यह सपना थी। इसी लिए कुछ सप्ताह पहले ही उसे अपनी चचेरी बहन के साथ यहां जयपुर भेजा था। आत्महत्या पूर्व लिखे पत्र में पिता से माफी मांगी है।