15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से घर लौटती किशोरी से बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

स्कूल से घर लौटते वक्त किशोरी का बाल अपचारी ने अपहरण कर बलात्कार किया। उसके बाद फिर से फोन पर धमकाया और वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करवाई। ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

2 min read
Google source verification
girl raped in bhilwara rajasthan

rape statistics in rajasthan 2020 बचपन पर भारी असुर अंकल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
राजस्थान में किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया है। एक साल पूर्व स्कूल से घर लौटते वक्त किशोरी का बाल अपचारी ने अपहरण कर बलात्कार किया। उसके बाद फिर से फोन पर धमकाया और वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत करवाई। ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

घटना में बाल अपचारी ने अपने साथी किशोर का सहयोग लिया। वायरल वीडियो दिखाकर एक युवक ने भी किशोरी से बलात्कार किया। एक साल से यौन शोषण का शिकार हो रही पीड़िता के गुमसुम रहने पर मां ने पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। मंगलवार रात को रायपुर थाने में तीन जनों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। इनमें दो आरोपी बाल अपचारी है। मामले की जांच महिला अनुसंधान सेल को दी गई है।

सेल के डीएसपी राहुल जोशी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व छात्रा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में 17 वर्षीय युवक मिला। बहला-फुसला कर एकांत में ले गया। वहां उससे बलात्कार किया। इसी दौरान आरोपी के एक साथी ने निगरानी रखी। इसी युवक ने छह माह बाद पीड़िता को वीडियो कॉल किया। धमकाकर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो को बाद में वायरल कर दिया।

वीडियो से बदनाम करने की धमकी
वायरल वीडियो एक युवक के हाथ लग गया। युवक ने पीडि़ता का पता कर लिया। उस तक पहुंच वीडियो बताया। यह देखकर पीडि़ता दंग रह गई। बात यहीं खत्म नहीं हुई। युवक ने वीडियो से पीडि़ता को धमकाया। उसे ब्लैकमेल करते बदनाम करने की धमकी दी। युवक ने पीडि़ता को ब्लैकमेल कर कई बार अलग-अलग जगह बुलाकर बलात्कार किया।

तीन दिन से गुमसुम, अवसाद में आई
पिछले एक साल से यौन शोषण का शिकार हो रही पीडि़ता ब्लैकमेलिंग से अवसाद में आ गई। तीन दिन से गुमसुम थी। स्कूल भी नहीं जा रही थी। पीडि़ता की मां को यह अजीब लगा। उसने बेटी को तसल्ली देकर बातचीत की। पीडि़ता ने रोते हुए सारी पीड़ा बयां की। उसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और थानाप्रभारी भागीरथसिंह को घटना के बारे में बताया।

आरोपियों की तलाश में दबिश
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल महिला अनुसंधान सेल के डीएसपी जोशी को जांच सौंपी। कई थानाप्रभारियों को आरोपियो को धरपकड़ में लगा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नामजद कर लिया। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। उधर, पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है।