कैब की कालाबाजारी: एप बने फिशिंग का जरिया, लुट रहे पावणे, पढ़ें पूरी खबर
मिलान हुआ डीएनए
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि शव मुस्कान का ही है। इसके लिए शव के डीएनए से मुस्कान के मां-बाप के रक्त के नमूने लेकर डीएनए करवाया गया। एफएसएल से जांच रिपोर्ट मिल गई, जिसमें मां-बाप का डीएनए मिलने से शव मुस्कान का होने की पुष्टि की गई है।