जयपुर

कचरे के ढेर पर मिला बच्ची का शव, इलाके में फैली सनसनी

मालवीय नगर इलाके में शनिवार दोपहर पांच माह की बच्ची का शव ( girl child body found in jaipur ) कचरे के ढेर में मिलने से सनसनी फैल गई। ( jaipur crime news ) पुलिस ( jaipur police ) को दी गई रिपोर्ट में सुरेन्द्र ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उसके घर से कुछ दूरी पर पड़े कचरे के ढेर में एक बच्ची का शव पड़ा दिखा।

जयपुरDec 23, 2019 / 12:39 am

abdul bari

जयपुर
मालवीय नगर इलाके में शनिवार दोपहर पांच माह की बच्ची का शव ( girl child Body Found in jaipur ) कचरे के ढेर में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में झालाना महल कुण्डा बस्ती मालवीय नगर निवासी सुरेन्द्र वर्मा ने मामला दर्ज कराया है।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

पुलिस ( jaipur police ) को दी गई रिपोर्ट में सुरेन्द्र ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उसके घर से कुछ दूरी पर पड़े कचरे के ढेर में एक बच्ची का शव पड़ा दिखा। शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोग इकठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआवना किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।
कुछ दूरी पर ही शमशान भूमि है…

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्ची की उम्र करीब पांच माह है। बच्ची के शव मिलने की जगह से कुछ दूरी पर ही शमशान भूमि है। वहां एक बच्ची के शव को गाढ़ा गया था। शमशान भूमि में मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह के समय शमशान भूमि में सुअरों ने बच्ची का गढ़ा शव खोदकर निकाल लिया था।
यह खबरें भी पढ़ें…

चौंकाने वाला मामला: CID के शातिर कांस्टेबल ने लोगों से करीब एक करोड़ रूपए हड़पे, प्रदेशभर में दर्ज हुए ढेरों मामले


टोलकर्मियों और वाहन चालकों में Toll Tax पर हुआ बड़ा विवाद, विरोध में धरने पर बैठे चालक, SDM तक पहुंचा मामला
तीन बच्चों का पिता बोतल में भरने गया था पानी, पैर फिसलकर डूबने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार का बुरा हाल…

Hindi News / Jaipur / कचरे के ढेर पर मिला बच्ची का शव, इलाके में फैली सनसनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.