scriptHRA: दीपावली से पहले एचआरए बढ़ोतरी का तोहफा, फिर भी कर्मचारियों में असंतोष, जानें क्या है वजह | Gift of HRA hike before Diwali, still why dissatisfaction among employees? | Patrika News
जयपुर

HRA: दीपावली से पहले एचआरए बढ़ोतरी का तोहफा, फिर भी कर्मचारियों में असंतोष, जानें क्या है वजह

HRA increment: राज्य सरकार ने इस बार दीपावली से पहले बोनस, तीन प्रतिशत डीए की बढ़ोत्तरी, दीपावली से एक दिन पहले वेतन दिया था। साथ ही एचआरए में बढ़ोत्तरी का भी तोहफा दिया था।

जयपुरNov 04, 2024 / 03:04 pm

rajesh dixit

hra.png
जयपुर। राज्य सरकार ने इस बार दीपावली से पहले बोनस, तीन प्रतिशत डीए की बढ़ोत्तरी, दीपावली से एक दिन पहले वेतन दिया था। साथ ही मकान किराया भत्ता (एचआरए) में बढ़ोत्तरी का भी तोहफा दिया था। लेकिन कुछ कर्मचारी संगठन राज्य सरकार की ओर से बढ़ाए गए मकान किराया भत्ता की बढ़ोत्तरी से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

कॉलेज-विश्वविद्यालय,सरकारी दफ्तरों व हाईकोर्ट में दीपावली अवकाश समाप्त, लेकिन यहां अभी तक दीपावली अवकाश जारी


अजमेर में राधाकृष्णन शिक्षक संघ ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की तरह राज्य कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता बढ़ाने की मांग की है। यह बढ़ोत्तरी एक जनवरी 2024 से लागू किए जाने की मांग की गई है। राधाकृष्णन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने एक बयान जारी कर बताया कि राज्य सरकार ने मकान किराया भत्ता बढ़ाने के आदेश दिए, लेकिन इसे एक नवम्बर से लागू किया जा रहा है। सोनी ने यह बढ़ोत्तरी एक जनवरी 2024 से लागू करते हुए 10 माह का एरियर दिए जाने की मांग की है।

Hindi News / Jaipur / HRA: दीपावली से पहले एचआरए बढ़ोतरी का तोहफा, फिर भी कर्मचारियों में असंतोष, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो