
अपने दो शावकों के साथ नजर आई 'गजल'
जयपुर, 11 जुलाई
झालाना लेपर्ड रिजर्व (Jhalana Leopard Reserve) से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। झालाना लेपर्ड रिजर्व (Jhalana Leopard Reserve) में मादा लेपर्ड 'गजल' (Female Leopard 'Ghazal') अपने दो शावकों के साथ कैमरे में ट्रेस की गई है। इसके बाद वन विभाग ने अपना सुरक्षा घेरा यहां बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि सफारी में लगातार लेपर्ड शावक देखे जा रहे हैं। इस साल झालाना जंगल में नो लेपर्ड शावक कैमरा ट्रैप में देखे गए हैं। यहां शावकों समेत अब लेपड्र्स (Leopards) की संख्या 41 हो चुकी है। झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी (Jhalana Ranger Janeshwar Choudhary) भी शावकों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) देश और दुनिया में अपनी पहचान नन्हे लेपर्ड की अठखेलियां और पैंथर की शानदार साइटिंग होने को लेकर बना रहा है। एक दिन पहले मादा लेपर्ड 'बसंती' (Female Leopard 'Basanti') एक शावक के साथ नजर आई थी। इससे पहले लेपर्ड 'एलके' (Leopard 'LK') भी तीन शावकों के साथ नजर आ चुकी है। पहले मादा पैंथर 'शर्मीली' (female panther 'Sharmili) के साथ भी दो शावक नजर आए थे और 'फ्लोरा' नामक पैंथर के साथ भी तीन शावक नजर आ चुका है। वहीं 'मिसेज खान' के साथ एक शावक को घूमते हुए कैमरे में ट्रेस किया गया था।
Published on:
12 Jul 2021 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
