राज्य के निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.रविप्रकाश माथुर ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन की पालना में सर्कुलर जारी किया गया है। आरयूएचएस जयपुर में यह टीका प्रत्येक सोमवार को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक लगवाया जा सकेगा। एम्स जोधपुर में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को प्रात: 9 से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन और प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक टीका लगवाया जा सकेगा। इन दो केंद्रों के अलावा अन्य केंद्र इस टीके का प्रमाण पत्र जारी करता है तो ऐसे केंद्र के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही संबंधित यात्री को भी क्वाॅरंटीन किया जाएगा।