scriptइंफ्लूएंजा वैक्सीन लगवाओ, दिल बचाओ | Get the influenza vaccine, save your heart | Patrika News
जयपुर

इंफ्लूएंजा वैक्सीन लगवाओ, दिल बचाओ

हर साल लगाए जाने वाला इन्फ्लूएंजा वैक्सीन ना केवल हमें खांसी, सर्दी और फ्लू से बचा सकता है, बल्कि ये स्ट्रोक के खतरे को भी कम कर सकता है। कार्डियोलॉजी के चिकित्सकों की ओर से सिफारिश की जा रही है कि कमजोर हृदय की स्थिति वाले लोगों या जिन्हें दिल की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें इन्फ्लूएंजा के टीके लेने चाहिए। क्योंकि वे दिल के दौरे की संभावना को कम करने में प्रभावी होते हैं।

जयपुरDec 23, 2022 / 10:52 pm

Anand Mani Tripathi

Heart attack is the biggest risk in winter

सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा, यूं करें बचाव: देखे पूरा वीडियो

हर साल लगाए जाने वाला इन्फ्लूएंजा वैक्सीन ना केवल हमें खांसी, सर्दी और फ्लू से बचा सकता है, बल्कि ये स्ट्रोक के खतरे को भी कम कर सकता है। कार्डियोलॉजी के चिकित्सकों की ओर से सिफारिश की जा रही है कि कमजोर हृदय की स्थिति वाले लोगों या जिन्हें दिल की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें इन्फ्लूएंजा के टीके लेने चाहिए। क्योंकि वे दिल के दौरे की संभावना को कम करने में प्रभावी होते हैं।
हार्ट अटैक में आती पचास फीसदी कमी
लांसेट में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार इन्फ्लुएंजा संक्रमण हृदय संबंधी घटनाओं और मृत्यु के बढ़ते जोखिम से जुड़ा हुआ है, विशेष रूप से तीव्र अवधि में यही वजह है कि लोगों को टीका लेने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि डाटा दिखाता है कि टीका लेने से दिल के दौरे, स्ट्रोक और अन्य हृदय रोगों में लगभग 28 फीसदी की कमी आई है। जिन लोगों को पहले से ही दिल की विफलता या दौरे पड़ चुके हैं, उन्हें इन्फ्लुएंजा का टीका लेना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार मरीजों को इन्फ्लूएंजा का टीका दिया जाता है, तो हार्ट अटैक में 50 फीसदी की कमी होती है। वार्षिक फ्लू वैक्सीन प्राप्त करने से लोगों में स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि वार्षिक फ्लू वैक्सीन स्ट्रोक के जोखिम को कम कर सकता है।


वैक्सीन से मिलेगी राहत

कुछ खास मरीज होते हैं, जिन्हें लगा लेनी चाहिए, जैसे कि गुर्दे के मरीज, जिनका हार्ट 20 से 30 फीसदी या कम काम करता हो। जिनकी उम्र 65 या अधिक और डायबिटीज रोगी हैं, उनके लिए इंफ्लूएंजा टीका फायदेमंद हैं। ह्रदय रोगियों में इसके खासे फायदे हैं।

– डॉ. अतुल कौशिक, एसोसिएट प्रोफेसर, कार्डियोलॉजी विभाग, एम्स जोधपुर

एम्स जोधपुर में वैक्सीन उपलब्ध

एम्स जोधपुर में इंफ्लूएंजा की वैक्सीन उपलब्ध है। ये वैक्सीन इतनी महंगी नहीं आती है। विदेश में कई बुजुर्ग लगाते हैं। ये इंफ्लूएंजी निमोनिया सहित कई और रोगों के लिए बचावदायक हैं।

– डॉ. पंकज भारद्वाज, एडिशनल प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन एंड फैमिली मेडिसिन, एम्स जोधपुर

Hindi News / Jaipur / इंफ्लूएंजा वैक्सीन लगवाओ, दिल बचाओ

ट्रेंडिंग वीडियो