जयपुर

RU Paper Leak: एग्जाम से 15 मिनट पहले Social Media पर फिर आया पेपर, यूनिवर्सिटी ने कहा- किसी की शरारत

Rajasthan University Paper Leak: राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पारदर्शिता पर फिर सवाल उठे हैं। मंगलवार को थर्ड ईयर भूगोल का पेपर परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर आने का मामला सामने आया है। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पेपर बाहर आने से इनकार किया है।

जयपुरApr 19, 2023 / 08:46 am

Akshita Deora

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Rajasthan University Paper Leak: राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा में पारदर्शिता पर फिर सवाल उठे हैं। मंगलवार को थर्ड ईयर भूगोल का पेपर परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर आने का मामला सामने आया है। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पेपर बाहर आने से इनकार किया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों की और से भ्रम फैलाया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि सुबह सात बजे से पहले भूगोल का पेपर उनके वाट्सऐप ग्रुपों में आ गया था। पेपर इस तरह से काटकर भेजा कि उसमें कोई सीरियल नंबर नहीं दिख रहा है। वायरल पेपर में जो प्रश्न दिख रहे है वे ही परीक्षा में आए पेपर से मिल रहे है।


यह भी पढ़ें

RU paper leak : राजस्थान विश्वविद्यालय का पेपर आउट, आडियो वायरल

परीक्षा नियंत्रक राकेश राव का कहना है कि परीक्षा से पहले अगर पेपर वायरल हुआ है तो परीक्षा से पहले ही सूचना आना जरूरी है। सूचना परीक्षा खत्म होने के कुछ समय पहले ही आ रही है। कालाडेरा कॉलेज से हुए पेपर लीक मामले में यूनिवर्सिटी ने अभी तक अपनी जांच पूरी नहीं की है।

यह भी पढ़ें

RPSC Paper Leak मामले में शेरसिंह का सहयोगी गिरफ्तार, जयपुर के कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले दिया था पेपर

महारानी कॉलेज में बिना केंद्र के परीक्षा दे गई छात्रा
जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी की एक और बड़ी चूक सामने आई है। सेंटर नहीं होने के बाद भी एक छात्रा महारानी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंच गई। मामला 11
अप्रेल का है। छात्रा का निजी कॉलेज में सेंटर था। वह सुबह सात बजे महारानी कॉलेज में पेपर देने पहुंच गई। बाद में पता चला कि छात्रा का सेंटर महारानी कॉलेज में नहीं है। लेकिन तब तक छात्रा को पेपर दे दिया गया था। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को पेपर पूरा होने तक बाहर जाने से मना कर दिया। छात्रा ने लिखित में गलती स्वीकार कर ली। इसके बाद छात्रा को पेपर दिया गया। लेकिन उत्तरपुस्तिका को अलग से उसकी एप्लीकेशन के साथ यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक के पास भेजा गया है।

 

पिछले साल तक महारानी आता रहा सेंटर: कॉलेज प्रिंसिपल मुक्ता अग्रवाल का कहना है कि छात्रा का परीक्षा सेंटर महारानी में भी आता रहा है। ऐसे में इस बार छात्रा बिना जांच किए ही महारानी में परीक्षा देने आ गई। हमने मामला यूनिवर्सिटी को भेज दिया है।

Hindi News / Jaipur / RU Paper Leak: एग्जाम से 15 मिनट पहले Social Media पर फिर आया पेपर, यूनिवर्सिटी ने कहा- किसी की शरारत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.