23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री गहलोत 27 सितम्बर को ज्वैलर्स, रत्न विक्रेता और कारीगरों से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान मिशन-2030 के तहत जयपुर के बिड़ला सभागार में दोपहर 12 बजे ज्वैलर्स, रत्न विक्रेता और कारीगरों से संवाद करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Sep 26, 2023

Rajasthan CM Ashok Gehlot

Rajasthan CM Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान मिशन-2030 के तहत जयपुर के बिड़ला सभागार में दोपहर 12 बजे ज्वैलर्स, रत्न विक्रेता और कारीगरों से संवाद करेंगे। इसमें हितधारकों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के आधार पर विजन-2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सभी हितधारकों को मिशन-2030 से अवगत कराया जाकर सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मिशन-2030 के तहत उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने सभी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रों के जरिए खान एवं भू-विज्ञान विभाग तथा रीको की सहभागिता से परामर्श शिविरों का सफल आयोजन कराया है। इनमें प्राप्त सुझावों का संकलन कर गुणवत्तापूर्ण दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।

गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों से राजस्थान में देश-दुनिया के निवेशकों की ओर से निवेश किए जा रहे हैं। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।