उन्होने आगे कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है, एकजुट रहेगी और 4 साल के बाद कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी और हम लोग कांग्रेस के परिवार हैं। हम लोगों को अपने परिवार के मान-सम्मान की सुरक्षा रखनी है। राहुल जी के आदेश अनुसार हम लोग सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि चार जून 2024 को जो लोकसभा के परिणाम आए। जिसके बाद भाजपा सरकार आक्रामक रणनीति को अंजाम दे रही है। किस तरह से देश के अर्थव्यवस्था को कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में दिया जा चुका है। हम उद्योगपतियों के विरोधी नहीं हैं। निवेश का रास्ता पूर्व कांग्रेस सरकार में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने खोला था।
‘गांधी परिवार को कोसने से कुछ नहीं होगा’
उन्होंने कहा कि जनता की संपत्ति को औने-पौने दाम पर व्यक्ति विशेष को दिया जा रहा है। हम इसके खिलाफ हैं। बाकायदा इसके लिए यही भाजपा सरकार बैंकों से इन चुनिंदा लोगों को लोन दे रही है। सिर्फ गांधी परिवार को कोसने से कुछ नहीं होगा।
‘मणिपुर की स्थिति किससे छुपी है’
सचिन पायलट ने कहा कि मणिपुर की स्थिति किससे छुपी है। लगातार मणिपुर जल रहा है। वहां गोलियां चल रही हैं। वहां मात्र दो लोकसभा क्षेत्र हैं। इसलिए भाजपा सरकार वहां झांकना नहीं चाह रही है। मैं मांग करता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी वहां जाए, बात करें और समस्या का समाधान करें। हमारा दायित्व है कि हम मांग करें कि सरकार वहां जाए और शांति बहाल करें। सिर्फ गांधी परिवार को कोसना ठीक नहीं।