
जयपुर।
महंगाई राहत कैम्पों ( Mehangai Rahat Camp ) को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह बरकरार है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा गुरुवार को 2 करोड़ की संख्या को पार कर गया है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में गुरुवार शाम तक 2 करोड़ 22 लाख से ज्यादा गारंटी कार्डों के वितरण के साथ ही 48 लाख 65 हज़ार से ज्यादा परिवारों के लाभान्वित होने का दावा किया जा रहा है।
'चिरंजीवी' पर सबसे ज़्यादा भरोसा
महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो इन 10 योजनाओं में से आमजन को सबसे ज़्यादा भरोसा और आवश्यकता 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा' की देखी जा रही है। सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन इसी योजना के लिए हो रहे हैं।
अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 40 लाख 77 हज़ार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ठीक इतनी ही संख्या मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की भी है।
धड़ाधड़ हो रहे रजिस्ट्रेशन
इन योजनाओं के बाद सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन की दौड़ में मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना बना हुआ है, जिसमें अब तक 33 लाख 85 हज़ार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस योजना के बाद मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में अब तक 31 लाख 78 हज़ार से अधिक रजिस्ट्रेशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 20 लाख 9 हज़ार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 17 लाख 40 हज़ार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 17 लाख 24 हज़ार, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 14 लाख 46 हज़ार, रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
इसी तरह से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 2.96 लाख और मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 2.84 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
Updated on:
05 May 2023 11:15 am
Published on:
05 May 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
