जयपुर

पीसीसी चीफ डोटासरा बोले, ‘कोरोना के बावजूद 2 साल में 52 फ़ीसदी वादे किए पूरे’

– घोषणा पत्र समिति की बैठक में जो सुझाव आएंगे उस पर करेंगे अमल, मोदी सरकार ने 5 साल में घोषणापत्र का कोई हिसाब नहीं दिया

जयपुरJul 31, 2021 / 05:33 pm

firoz shaifi

govind singh dotasara

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का दावा है कि कोरोना के बावजूद गहलोत सरकार ने अपने 2 साल पूरे होने पर जनता से किए गए 52 फ़ीसदी वादे पूरे कर दिए हैं, जबकि ओर कई घोषणा पर काम प्रगति पर है।

डोटासरा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने 2 साल के कार्यकाल में 52 फ़ीसदी वादे पूरे कर दिए हैं, अब 6 महीने का कार्यकाल और हो गया है। ऐसे में ढाई साल मैं जो काम मेनिफेस्टो में शामिल थे, उनमें से कौन से काम प्रगति में है, किस गति से प्रोग्रेस कर रहे हैं और कौन से काम बाकी रह गए उन्हें पूरा करना है।

इसे लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई,जिसमें आए सुझावों पर अमल करके तमाम घोषणाएं पूरी की जाएंगी। डोटासरा ने कहा कि घोषणा पत्र के तमाम वादों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है।

मोदी सरकार पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में गहलोत सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने सत्ता में आने के बाद अपने चुनाव घोषणापत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया था।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 साल सत्ता में रहने के बावजूद घोषणा पत्र के वादों का कोई हिसाब नहीं दिया और सेना के शौर्य के पीछे छिपकर दोबारा सत्ता में लौट गए। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र का पता नहीं कि उस संकल्प पत्र के कितने वादे पूरे हुए। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पर जो भरोसा जताकर उन्हें सत्ता सौंपी थी उस पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से खरा उतरेगी।

Hindi News / Jaipur / पीसीसी चीफ डोटासरा बोले, ‘कोरोना के बावजूद 2 साल में 52 फ़ीसदी वादे किए पूरे’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.