गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का मंत्री पद मोह लगता है अभी तक नहीं छूटा है। इसका अंदाज़ा उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूदगी को देखकर लगाया जा सकता है। बर्खास्तगी के तीन दिन बीत जाने के बाद भी फेसबुक और ट्विटर सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वे आज भी सरकार में मंत्री पद पर काबिज़ बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा सत्र के दौरान मणिपुर में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था की तुलना राजस्थान से करते हुए अपनी ही सरकार को आड़े हाथ लिया था, जिसके बाद गहलोत सरकार ने गत 21 जुलाई को उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। इस बर्खास्तगी को राज्यपाल ने भी हाथों-हाथ मंज़ूरी दे दी थी।
पोस्ट अपडेट, प्रोफ़ाइल नहीं
दिलचस्प ये भी है कि बर्खास्त होने के बाद भी राजेंद्र गुढ़ा अपने ऑफिशियल सोशल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रीय बने हुए हैं। हर दिन अपनी पोस्ट साझा भी कर रहे हैं। यहां तक कि सोमवार को भी सदन में हंगामे के बाद मीडिया से बातचीत के कुछ अंश भी साझा किए गए हैं, लेकिन प्रोफ़ाइल में मंत्री पद का ‘स्टेटस’ अब तक बरकरार है।
आज ऊंट गाडा रैली
विधानसभा सदन में ‘लाल डायरी’ लहराकर हंगामा करने वाले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आज अपने समर्थकों के साथ झुंझुनू में ऊंट गाडा रैली निकालेंगे। पचलंगी के झड़ाया बालाजी मंदिर से निकाली जाने वाली ये यात्रा आसपास के क्षेत्रों के गांव-ढाणियों से होकर गुजरेगी।
इस रैली को लेकर जारी हुए विज्ञापन में भी गुढ़ा को राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री बताया गया है। रैली के विज्ञापन में बताया गया है कि ये ऊंट गाडा रैली महिलाओं के सम्मान के समर्थन में निकाली जा रही है।