15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहपुरा को जिला बनाने पर गहलोत का जताया आभार

प्रदेश में नए जिलों की घोषणा के बाद लोगों में खुशी का माहौल है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 30, 2023

शाहपुरा को जिला बनाने पर गहलोत का जताया आभार

शाहपुरा को जिला बनाने पर गहलोत का जताया आभार

प्रदेश में नए जिलों की घोषणा के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। गुरूवार को शाहपुरा से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काे धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री गहलोत ने क्षेत्र से आए लोगों को नया जिला बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला बनने के बाद नए कार्यालय खुलने से आमजन को सुगमता होगी।

राज्य सरकार की योजनाओं से सभी वर्ग हो रहे लाभान्वित
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में चर्चा का विषय है। इस योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। इसके तहत प्रदेशवासियों को 25 लाख रूपए तक का इलाज निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश में आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 76 लाख परिवारों को मात्र 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि न्यूनतम 1000 रूपए कर दी गई है। किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली निशुल्क की गई है, जिससे लाखों किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त की गई है, जिससे 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होगा।

गहलोत ने कहा कि रोजगार देने में भी राजस्थान अग्रणी राज्य है। प्रदेश में लगभग 1.5 लाख नौकरियां दी जा चुकी है, लगभग इतनी ही प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त 1 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की जा चुकी है। उड़ान योजना के तहत महिलाओं एवं किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए हर महीने 12 सेनेटरी पेड निशुल्क दिए जा रहे हैं। रक्षाबंधन से महिलाओं को 3 साल के निशुल्क इंटरनेट डेटा युक्त स्मार्टफोन वितरित किए जाने की शुरूआत की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व विधायक लक्ष्मीलाल गुर्जर, हंगामी लाल मेवाड़ा आदि थे