भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए शेखावत (Gajendra Singh Shekawat) ने कहा कि भाजपा पिछले 5 वर्ष से यह कह रही है कि राजस्थान की गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बना रही है, जिस तरह से राजस्थान में पेपर लीक हुआ उससे 70 लाख युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया और अब प्रदेश में यह हालत हो गई है कि आम जनता और राजस्थान के युवाओं का सरकार द्वारा जारी भर्तियों पर से भरोसा ही उठ गया है।
Vaibhav Gehlot : ED के नोटिस पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का बड़ा बयान
शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत ने पहले पेपर लीक होने को सामान्य बात बताया लेकिन भाजपा के दबाव में उन्हें कुछ कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि गहलोत को यह बताना चाहिए कि अगर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए।
Rajasthan Election 2023: विरोध को देखते हुए राजस्थान में भाजपा इन सीटों पर बदल सकती है उम्मीदवार
उन्होंने आगे कहा कि अगर अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) या फिर उनके निकटवर्ती लोगों के नाम इसमें शामिल पाए जाते हैं तो क्या उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? शेखावत ने कहा कि आज जब बड़े लोगों पर कार्रवाई हो रही है तो उनको अपनी जमीन हिलती हुई दिख रही है यह सभी लोग परेशान हैं। लेकिन, अब राजस्थान के युवाओं को न्याय की उम्मीद जगी है।
-आईएएनएस