खाचरियावास ने अजय माकन को दिए फीडबैक के बाद विधानसभा के बाहर मीडिया से कहा कि सरकार की योजनाओं को लेकर पूछा गया था तो हमने कहा कि शानदार योजनाएं चल रही है। खासकर चिरंजीवी योजना को लेकर तो जनता में बेहद खुशी है और जनता इसे बेहद पसंद कर रही है। उन्होंने कहा कि अच्छे माहौल में सबसे संवाद किया जा रहा है। कांग्रेस को राजस्थान में कैसे मजबूत किया जा सकता है, इस पर फीडबैक लिया जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि यह अधिकार सीएम अशोक गहलोत और आलाकमान के पास है, जब उन्हें लगेगा उस वक्त तमाम चीजें होंगी, लेकिन आज के फीडबैक कार्यक्रम में पार्टी की रीति नीति, 2023 में कैसे दोबारा सरकार बने और सरकार की योजनाएं जन जन तक कैसे पहुंचे,इस पर सबसे फीडबैक लिया जा रहा है।