scriptचंबल नदी से जुड़े बांध लबालब, इस मानसूनी सीजन में पहली बार खुले राणा प्रताप सागर के गेट | Gate of Rana Pratap Sagar | Patrika News
जयपुर

चंबल नदी से जुड़े बांध लबालब, इस मानसूनी सीजन में पहली बार खुले राणा प्रताप सागर के गेट

एमपी में मूसलाधार बारिश से चंबल उफान पर
चंबल के चारों बांधों के गेट खोले
इस सीजन में गांधी सागर दूसरी बार, राणाप्रताप सागर पहली बार छलका

जयपुरOct 30, 2024 / 01:35 pm

anand yadav

जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी इलाकों से विदाई के बाद अब पूर्वी क्षेत्र से भी अगले 24 घंटे बाद मानसून अलविदा कहने वाला है। लौट रहे मानसून के दौरान पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश ने प्रदेश में चंबल नदी से जुड़े बांधों को फिर से लबालब कर दिया हैं चंबल के चारों बांधों के गेट पानी की बंपर आवक के चलते फिर से खोले पड़े हैं।
हार्ड क्लाइमेट ने बदली फिजां…. टाइगर सेंचुरी में कुनबे की बढ़ी धाक

मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के कारण चंबल नदी के चारों बांधों के गेट रविवार को खोले गएं गांधी सागर बांध से लगातार पानी की निकासी होने पर रावतभाटा के राणा प्रताप सागर के गेट इस सीजन में पहली बार खोले गए हैं। यहां से 78 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही हैं बांध के गेट खोलने से पहले विधिवत पूजा अर्चना कर सायरन बजाकर आस पास के बाशिंदों को अलर्ट किया गया। राणा प्रताप सागर बांध पर पिछले साल स्काडा सिस्टम शुरू किया गया था। बांध के दो गेट स्काडा सिस्टम से कम्प्यूटर का बटन दबाकर खोले गए। मालूम हो इस सीजन में गांधी सागर के दूसरी बार और राणा प्रताप सागर के गेट पहली बार खोले गए हैं।
बीसलपुर डेम को विदाई से पहले मानसून ने दी बूस्टर डॉज… जानिए अब आगे क्या होगा खेल…

प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के बाद अब दक्षिण पश्चिमी मानूसन पूर्वी इलाकों से भी विदा होने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद पूर्वी क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां थमने और मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी जिलों से भी मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। हालांकि कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / चंबल नदी से जुड़े बांध लबालब, इस मानसूनी सीजन में पहली बार खुले राणा प्रताप सागर के गेट

ट्रेंडिंग वीडियो