बता दें कि कोचिंग बिल्डिंग सील करने से पहले नगर निगम की टीम करीब 2 घंटे तक अंदर जांच करती रही, बाहर आकर नगर निगम के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत की। उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने कहा कि संभव है कि कोई अन्य छात्र ऐसा स्प्रे लेकर आया हो, जिसकी वजह से छात्र बेहोश हुए हों। लेकिन अभी जांच होने तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें
उत्कर्ष कोचिंग क्लास में छात्रों के बेहोश होने का मामला: ग्रेटर निगम की कार्रवाई, बिल्डिंग को किया सील
20 घंटे से किसी ने नहीं ली सुध
वहीं, घटनास्थल पर NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि उत्कर्ष क्लासेज में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटना को 20 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक सरकार और धरने पर बैठे छात्रों के बीच किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है। जब तक छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि शिक्षा के मंदिरों में छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें