scriptGaon Chalo Abhiyan : सीएम की सादगी देख खुश हुआ वाल्मीकि परिवार, गांव में भोजन कर किया डिजिटल पेमेंट, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

Gaon Chalo Abhiyan : सीएम की सादगी देख खुश हुआ वाल्मीकि परिवार, गांव में भोजन कर किया डिजिटल पेमेंट, देखें तस्वीरें

भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नागौर जिले का दो दिवसीय दौरा किया।

जयपुरFeb 11, 2024 / 10:32 am

Kirti Verma

1.jpg
1/6

भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नागौर जिले का दो दिवसीय दौरा किया।

2.jpg
2/6

मुख्यमंत्री ने भाजपा के ‘गांव चलो अभियान’ कार्यक्रम के तहत गोगेलाव में मंदिरों में दर्शन करने के बाद जन संवाद किया तथा वाल्मीकि परिवार के घर भोजन किया।

3.jpg
3/6

गोगेलाव पहुंचने पर भी लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया व उनसे हाथ मिलाने के लिए हर कोई उतावला दिखा, मुख्यमंत्री ने भी ग्रामीणों को पूरा समय दिया और उनसे आत्मीयता से मिले।

5.jpg
4/6

ग्रामीण भी मुख्यमंत्री की ओर से दिखाए गए अपनत्व से काफी खुश नजर आए।

6.jpg
5/6

नागौर की प्रसिद्ध पान मैथी को जीआई टेग दिलाने, हवाई पट्टी का विस्तार करने, गिनाणी सहित अन्य तालाबों की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शहरवासियों ने ज्ञापन सौंपे।

7.jpg
6/6

बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेते हुए सीएम भजनलाल शर्मा

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Gaon Chalo Abhiyan : सीएम की सादगी देख खुश हुआ वाल्मीकि परिवार, गांव में भोजन कर किया डिजिटल पेमेंट, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.