जयपुर

जी-क्लब फायरिंग : राजू ठेहट की हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई से मिले थे गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर

जी-क्लब फायरिंग: पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि राजस्थान और पंजाब पुलिस का वांटेड रोहित गोदारा जयपुर निवासी वांटेड रितिक बॉक्सर के साथ 15 जून 2022 को वकील की ड्रेस में दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पहुंचा। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।

जयपुरMay 01, 2023 / 10:25 am

Navneet Sharma

जी-क्लब फायरिंग

जी-क्लब फायरिंग : गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने 15 जून 2022 को रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर को गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करवाने की जिम्मेदारी दी थी। इसके अलावा इन दोनों को जयपुर के बड़े रसूखदारों को रंगदारी वसूलने के भी निर्देश दिए थे। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने जी-क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग मामले में शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की, जिसमें राजू ठेहट हत्याकांड का भी खुलासा किया। पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि राजस्थान और पंजाब पुलिस का वांटेड रोहित गोदारा जयपुर निवासी वांटेड रितिक बॉक्सर के साथ 15 जून 2022 को वकील की ड्रेस में दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पहुंचा। पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों में बरस रहे बादल, अब 72 घंटे नहीं थमेगा बारिश-ओलों का दौर

इसी दौरान कोर्ट परिसर में लॉरेंस से रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर मिले। लॉरेंस ने रोहित को राजू ठेहट की हत्या और रितिक बॉक्सर को जयपुर निवासी रसूखदारों के नाम व मोबाइल नंबर जुटाने के निर्देश दिए। इसके बाद राजू ठेहट की हत्या की साजिश रचकर रोहित गोदारा 18 जून 2022 को भारत से दुबई और वहां से यूरोप पहुंचा। राजू ठेहट की हत्या करवाने की जिम्मेदारी विदेश से ही वांटेड रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ली।

यह भी पढ़े: पायलट को लेकर रंधावा के नरम हुए तेवर, क्या हैं सियासी बदलाव के मायने…?
इसके बाद राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने रोहित गोदारा पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया। जयपुर में एक के बाद एक कई रसूखदारों से रंगदारी मांगने और धमकाने के लिए जी-क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी लेने वाले रितिक बॉक्सर पर भी एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया। एडिशन डीसीपी रामसिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। जबकि विदेश में बैठे रोहित गोदारा, अनमोल विश्नोई, गोल्डी बराड़ सहित अन्य के खिलाफ मामला लंबित रखा है।

यह भी पढ़े: सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को ‘निपटाने’ में जुटी BJP, बना लिया है Master plan

एक नजर

-जी-क्लब पर 17 राउंड फायर किए, एफएसएल ने गोलियों के 19 टुकड़े बरामद किए।

-शूटर प्रदीप शुक्ला, ऋषभ उर्फ यशचन्द्र रजमार, एक नाबालिग, भूपेन्द्र गुर्जर, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, रितिक बॉक्सर, अभिषेक कोली, उम्मेद सिंह, रामचन्द्र सिंह, रोहन पासवान, रविन्द्र सिंह, हरिभजन, अनिता मेघवाल और लवीना ठाकुरवानी के खिलाफ चार्जशीट पेश की

-गैंगस्टर लॉरेंस के खिलाफ राजस्थान सहित 10 राज्यों में 100 से अधिक केस दर्ज हैं, इनमें 30 प्रकरण हत्या के बताए जाते हैं। जिनमें 73 आपराधिक प्रकरण का रिकॉर्ड जयपुर पुलिस को मिल चुका। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 8 जनवरी को क्लब मालिक के मोबाइल पर इंटरनेट कॉल कर 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी। नहीं देने पर 28 जनवरी की देर रात क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करवाई।

-पुलिस ने 44 गवाहों के बयान दर्ज करवाए।

Hindi News / Jaipur / जी-क्लब फायरिंग : राजू ठेहट की हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई से मिले थे गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.