जयपुर

गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन बहरोड़ कोर्ट में पेश, खूनी जंग की आशंका के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर

लादेन गैंग के विक्रम उर्फ लादेन को आज शुक्रवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने गैंगवार की आशंका के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के साथ गैंगस्टर लादेन को पुलिस काफी सुरक्षा इंतजाम के बीच यहां कोर्ट लेकर पहुंची।

जयपुरApr 21, 2023 / 12:38 pm

Navneet Sharma

गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन

जयपुर. होटल संचालक से अवैध वसूली करने के मामले में गिरफ्तार लादेन गैंग के विक्रम उर्फ लादेन को आज शुक्रवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने गैंगवार की आशंका के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के साथ गैंगस्टर लादेन को पुलिस काफी सुरक्षा इंतजाम के बीच यहां कोर्ट लेकर पहुंची। बहरोड़ कोर्ट चारों तरफ से पुलिस छावनी में तब्दील की गई और पुलिस ने हर अनजान लोगों पर शक होने पर पूछताछ की। दरअसल गैंगस्टर लादेन ग्रुप और पपला गुर्जर गैंग के बीच पिछले काफी समय से रंजिश चल रही है।
गौरतलब है कि होटल मालिक से अवैध वसूली के मामले को लेकर गिरफ्तार विक्रम उर्फ लादेन को 30 दिसम्बर को जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर 2 जनवरी को जयपुर जेल से बहरोड़ लाया गया था। 5 जनवरी को नियमित जांच के लिए जब बहरोड़ के जिला अस्पताल लाया गया तो वहां दोपहर करीब 12 बजे तीन बदमाशों ने गैंगस्टर लादेन के पर फायरिंग की थी।
हुई थी खूनी जंग
फायरिंग में 2 महिलाओं के पैरों में गोली भी लगी थी। फायरिंग करने वाले दो बदमाश तो भाग गए, लेकिन एक आरोपी सचिन कुमार को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया था। इस दौरान वहां बैठी गांव नांगल खो़ड़िया निवासी ईमरती देवी एवं भूतेरी देवी को गोली लगी। वहीं सिपाही मोहनलाल के हाथ में छर्रे लगे थे। फायरिंग की घटना के संबंध में थानाधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह ने वारदात में प्रकाश गुर्जर, सोनू गुर्जर जैनपुरबास और सचिन उर्फ रोमियों को शामिल बताते हुए। पुलिस ने अब इस पूरे मामले में धारा 307, 3/25 आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच की जा रही है।
कई गंभीर मामले हैं दर्ज
बहरोड़ पुलिस ने होटल व्यापारी से रंगदारी को लेकर फायरिंग करने के मामले में विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को दो जनवरी को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर से गिरफ्तार किया था। लादेन की गैंग अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर, कोटपूतली, जयपुर शहर, ग्रामीण के अलावा दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा के दूसरे शहरों में भी सक्रिय है। लादेन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस पर कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं।

Hindi News / Jaipur / गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन बहरोड़ कोर्ट में पेश, खूनी जंग की आशंका के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.