जयपुर

राजस्थान में पुलिस की जान जोखिम में, तीन थानों की नाकाबंदी तोड़ी, पुलिसकर्मी को गोली मारकर फरार हो गए तस्कर, जंगल में ड्रोन से सर्च कर रहे एसपी

Firing on Rajasthan Police: साथ ही ग्रामीणों से भी अपील कर रही है कि वे पुलिस की मदद करें, बदमाशों को कोई अपने यहां शरण नहीं दे। घटना देवगढ़ थाना इलाके की है, वैसे पूरे जिले की पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है।

जयपुरSep 30, 2023 / 02:52 pm

JAYANT SHARMA

पुणे पुलिस की छापेमारी

Firing on Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस ने इस पूरे साल में इतने बदमाशों को गोली मारी है कि आज तक के राजस्थान पुलिस के इतिहास में इतनी फायरिंग नहीं की गई। लेकिन उसके बाद भी गैंगस्टर और बड़े अपराधी पुलिस पर फायर ठोकने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी तरह का एक मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ इलाके से सामने आया है। देर रात करीब एक बजे कई थानों की नाकाबंदी तोड़ते हुए फरार होने वाल गैंगस्टर्स ने पुलिस पर फायर ठोक दिए। एक गोली एक पुलिसकर्मी को लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच अध्ंोरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हैं। पुलिस आसपास के गावों में उनको तलाश कर रही है। साथ ही ग्रामीणों से भी अपील कर रही है कि वे पुलिस की मदद करें, बदमाशों को कोई अपने यहां शरण नहीं दे। घटना देवगढ़ थाना इलाके की है, वैसे पूरे जिले की पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है।
दो थानों की नाकाबंदी तोड़ी, तीसरी नाकाबंदी पर पुलिस ने पीछा किया तो गोलियां चला दीं
दरअसल देर रात प्रतापगढ़ जिले की पुलिस अपने अपने प्वाइंट पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक सफेद रंग की र्स्कोपियो तेजी से दौड़ रही है, उसमें बदमाश हो सकते हैं । कोतवाली पुलिस एक्टिव हो गई। कोतवाली इलाके से गुजरने के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी में स्कोर्पियो को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने नाकाबंदी तोड़ दी और वे लोग फरार हो गए। थाने की जीप ने पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान स्कोर्पियो सुहागपुरा इलाके की ओर दौड़ने लगी। वहां की पुलिस ने नकाबंदी की उसको भी बदमाशों ने तोड़ दिया। वहां की पुलिस भी उनके पीछे हो गई। अब देवगढ़ इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कोर्पियो सवार बदमाशों को पकडने की कोशिश की लेकिन इस बार तो बदमाशों ने स्कोर्पियो से ही गोलियां दागना शुरू कर दिया। सोहन लाल नाम के एक पुलिसकर्मी के गोली लगी। पुलिस पर फायर करने के बाद आरोपी नजदीक ही गावों और सीतामाता के जंगलों की ओर ओझल हो गए।
यह भी पढ़ें: जयपुर में महिला से दरिंदगी की हदें पार….. इतनी बुरी तरह जलाया कि पूरे शरीर में सिर्फ आधा चेहरा ही बचा.. उसी से पता लगा महिला है

देर रात से पुलिस जंगल और गावों में बदमाशों की तलाश कर रही है। लोकल लोगों से मदद ले रही है। पुलिस का मानना है कि स्कोर्पियो और उसमें सवार बदमाश आसपास ही छुपे हो सकते हैं। इसी कारण ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि कोई उनकी मदद नहीं करे और पुलिस को सूचना दे। उधर जिस कांस्टेबल सोहन लाल के गोली लगी है उसे देर रात प्रतापगढ़ से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। उदयपुर में उनका इलाज जारी है। एसपी अमित कुमार ने पूरे इलाके में पुलिस टीमों को तैनात किया है। सर्च जारी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि फायरिंग करने वाले बड़े तस्कर हो सकते हैं।
जंगल में तस्करों की तलाश के लिए पुलिस ने मंगाए ड्रोन कैमरे
देर रात से आज सवेरे तक तस्करों को तलाश करने के बाद भी जब उनके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी तो एसपी अमित सिंह ने ड्रोन कैमरे मंगाए और अब जंगलों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में उड़ाया जा रहा है ताकि सफेद रंग की स्कोर्पियो और तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पूरे जिले के पुलिस अफसर मौके पर मौजूद हैं। तस्करों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पुलिस की जान जोखिम में, तीन थानों की नाकाबंदी तोड़ी, पुलिसकर्मी को गोली मारकर फरार हो गए तस्कर, जंगल में ड्रोन से सर्च कर रहे एसपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.