दो थानों की नाकाबंदी तोड़ी, तीसरी नाकाबंदी पर पुलिस ने पीछा किया तो गोलियां चला दीं
दरअसल देर रात प्रतापगढ़ जिले की पुलिस अपने अपने प्वाइंट पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक सफेद रंग की र्स्कोपियो तेजी से दौड़ रही है, उसमें बदमाश हो सकते हैं । कोतवाली पुलिस एक्टिव हो गई। कोतवाली इलाके से गुजरने के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी में स्कोर्पियो को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने नाकाबंदी तोड़ दी और वे लोग फरार हो गए। थाने की जीप ने पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान स्कोर्पियो सुहागपुरा इलाके की ओर दौड़ने लगी। वहां की पुलिस ने नकाबंदी की उसको भी बदमाशों ने तोड़ दिया। वहां की पुलिस भी उनके पीछे हो गई। अब देवगढ़ इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कोर्पियो सवार बदमाशों को पकडने की कोशिश की लेकिन इस बार तो बदमाशों ने स्कोर्पियो से ही गोलियां दागना शुरू कर दिया। सोहन लाल नाम के एक पुलिसकर्मी के गोली लगी। पुलिस पर फायर करने के बाद आरोपी नजदीक ही गावों और सीतामाता के जंगलों की ओर ओझल हो गए।
दरअसल देर रात प्रतापगढ़ जिले की पुलिस अपने अपने प्वाइंट पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक सफेद रंग की र्स्कोपियो तेजी से दौड़ रही है, उसमें बदमाश हो सकते हैं । कोतवाली पुलिस एक्टिव हो गई। कोतवाली इलाके से गुजरने के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी में स्कोर्पियो को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने नाकाबंदी तोड़ दी और वे लोग फरार हो गए। थाने की जीप ने पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान स्कोर्पियो सुहागपुरा इलाके की ओर दौड़ने लगी। वहां की पुलिस ने नकाबंदी की उसको भी बदमाशों ने तोड़ दिया। वहां की पुलिस भी उनके पीछे हो गई। अब देवगढ़ इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कोर्पियो सवार बदमाशों को पकडने की कोशिश की लेकिन इस बार तो बदमाशों ने स्कोर्पियो से ही गोलियां दागना शुरू कर दिया। सोहन लाल नाम के एक पुलिसकर्मी के गोली लगी। पुलिस पर फायर करने के बाद आरोपी नजदीक ही गावों और सीतामाता के जंगलों की ओर ओझल हो गए।
यह भी पढ़ें: जयपुर में महिला से दरिंदगी की हदें पार….. इतनी बुरी तरह जलाया कि पूरे शरीर में सिर्फ आधा चेहरा ही बचा.. उसी से पता लगा महिला है देर रात से पुलिस जंगल और गावों में बदमाशों की तलाश कर रही है। लोकल लोगों से मदद ले रही है। पुलिस का मानना है कि स्कोर्पियो और उसमें सवार बदमाश आसपास ही छुपे हो सकते हैं। इसी कारण ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि कोई उनकी मदद नहीं करे और पुलिस को सूचना दे। उधर जिस कांस्टेबल सोहन लाल के गोली लगी है उसे देर रात प्रतापगढ़ से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। उदयपुर में उनका इलाज जारी है। एसपी अमित कुमार ने पूरे इलाके में पुलिस टीमों को तैनात किया है। सर्च जारी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि फायरिंग करने वाले बड़े तस्कर हो सकते हैं।
जंगल में तस्करों की तलाश के लिए पुलिस ने मंगाए ड्रोन कैमरे
देर रात से आज सवेरे तक तस्करों को तलाश करने के बाद भी जब उनके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी तो एसपी अमित सिंह ने ड्रोन कैमरे मंगाए और अब जंगलों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में उड़ाया जा रहा है ताकि सफेद रंग की स्कोर्पियो और तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पूरे जिले के पुलिस अफसर मौके पर मौजूद हैं। तस्करों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
देर रात से आज सवेरे तक तस्करों को तलाश करने के बाद भी जब उनके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी तो एसपी अमित सिंह ने ड्रोन कैमरे मंगाए और अब जंगलों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में उड़ाया जा रहा है ताकि सफेद रंग की स्कोर्पियो और तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पूरे जिले के पुलिस अफसर मौके पर मौजूद हैं। तस्करों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।