कोर्ट के आदेश के अनुसार, संदीप उर्फ काला जठेड़ी को शादी के लिए छह घंटे के पैरोल की इजाजत है। 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में काला जठेड़ी के गांव ले जाया जाएगा, जहां शादी के बाद की रस्मे पूरी की जाएंगी। तीसरी बटालियन यूनिट के पुलिस कर्मी काला जठेड़ी को जेल से बाहर और वापस जेल में लेकर आएंगे।
यह भी पढ़ें – Indian Railway : रेलवे की सुविधा, इन यात्रियों को मिलती है ट्रेन टिकट पर 50 फीसद से अधिक की छूट
चर्चा में है कि काला जठेड़ी की शादी के लिए दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में पूरे पंडाल को गोल्डन और रेड कलर के दुपट्टों से सजाया गया है। जयमाल के लिए राउंड शेप क्रेन सिस्टम का भी इंतजाम किया गया। यह दूल्हा और दुल्हन को हाइड्रोलिक से लिफ्ट करेगा। जिस पर चढ़कर वे एक दूसरे को जयमाल पहनाएंगे।
यह भी पढ़ें – Photo : अयोध्या में रामलला के दर्शन कर अभिभूत हुए राजस्थान सीएम भजनलाल, देखें फोटो