यह भी पढ़े:
जयपुर से Bangkok घुमने जा रहा शख्स, Hospital में इस हालत में मिला….बीच रास्ते कांड हो गया मिली जानकारी के अनुसार बिंदायका इलाके में पारीकों का मौहल्ला इलाके में रहने वाले पूर्व एचएस कमलदीप मीणा को यह फोन किया गया है। कमलदीप उर्फ कमल मीणा ने पुलिस को बताया कि काफी समय से रोहित गोदारा परेशान कर रहा है। पहले भी उसकी शिकायत पुलिस को की थी तो वह कुछ दिन के लिए शांत हो गया था, लेकिन अब फिर से एक्टिव हो गया है। इस बार रोहित गोदारा ने कमल के धर्म भाई आमेर निवासी मुकेश को फोन कर कहा कि तेरा भाई कमल मेरा फोन नहीं उठा रहा है, उसे बोल दे फोन उठा ले और पचास लाख रुपए पहुंचा दे, नहीं तो उसकी मौत निश्चित है, उसे कोई नहीं बचा सकता। आखिर जब कमल ने फोन उठाया तो उससे भी पचास लाख रुपए की मांग की गई है।
कमलदीप ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में ओमी मीणा नाम के एक शख्स की हत्या हो गई थी और उसमें कमलदीप का नाम भी हत्या करने वालों की सूची में शामिल था। जबकि मेरा इस हत्या से कोई लेना देना नहीं था। कमलदीप ने पुलिस को बताया कि ओमी मीणा के भाई और दोस्त मुझे मरवाना चाहते हैं और इस कारण उन लोगों ने रोहित गोदारा से हाथ मिला लिया है। बिंदायका पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और अब जांच कर रहे हैं। इससे पहले भी बिंदायका इलाके में रहने वाले एक बड़े कारोबारी से गोल्डी बरार के नाम से पांच करोड़ की मांग की गई थी। कारोबारी का मुंबई में जिप्सम का बड़ा कारोबार है और वह मूल रूप से जयपुर का है।