जयपुर

पहले गैंगेस्टर रोहित गोदारा के नाम 2 करोड़ की मांगी रंगदारी, तो फिर पुलिस सुरक्षा में की फायरिंग

Rajasthan News: अपराधियों का हौसला तो देखिए, पहले धमकी देकर रंगदारी की मांग की जाती है और बाद में पुलिस की मौजूदगी में बेखौफ चलाई जाती है गोलियां। आखिर लोगों और पुलिस की हिम्मत भी देखिए, किसी भी बदमाश या गैंगस्टर को उसके आखिरी अंजाम तक पहुंचा ही दिया जाता है

जयपुरApr 27, 2023 / 02:28 pm

Navneet Sharma

Gangster Rohit Godara news

जयपुर/सुजानगढ़(चूरू). सोने-चांदी का कारोबार करने वाले जिस व्यापारी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी, उसी व्यापारी की दुकान पर आकर तीन बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। फायरिंग में व्यापारी पवन सोनी तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया। इसी दौरान भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस वारदात के बाद अन्य व्यापारियों में रोष है। व्यापारिक संगठनों ने गुरुवार को बाजार बंद की घोषणा की है। सुजानगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने बताया कि फायरिंग के विरोध में बाजार बंद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट फैंस पर चढ़ा ‘धोनी फीवर’, जानें क्या है ‘कैप्टन कूल’ का जयपुर स्टेडियम से ख़ास कनेक्शन ?

पुलिस सुरक्षा के बावजूद दुस्साहस : करीब एक माह पहले पवन सोनी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिली थी और दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इसके बाद भी बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें

कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़

इससे पहले भी गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख रुपए की रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है। रकम का भुगतान नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में राम मंदिर रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने सिंधी कैंप में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 6 संभागों में तबाही मचा सकते हैं बादल, खुले में फसल नहीं रखने की चेतावनी

अपराधियों का हौसला तो देखिए, पहले धमकी देकर रंगदारी की मांग की जाती है और बाद में पुलिस की मौजूदगी में बेखौफ चलाई जाती है गोलियां। आखिर लोगों और पुलिस की हिम्मत भी देखिए, किसी भी बदमाश या गैंगस्टर को उसके आखिरी अंजाम तक पहुंचा ही दिया जाता है

Hindi News / Jaipur / पहले गैंगेस्टर रोहित गोदारा के नाम 2 करोड़ की मांगी रंगदारी, तो फिर पुलिस सुरक्षा में की फायरिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.