
Sidhu Musewala : लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) के गुर्गे ने कनाडा से दी थी धमकियां, जानें क्या है कारण
जयपुर
गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई को भारी पुलिस सुरक्षा में जयपुर पुलिस पंजाब से ला रही हैं। जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी क्लब पर फायरिंग के मामले में वह वांछित चल रहा था। अब उसे जयपुर लाकर पूछताछ की जाएगी। जयपुर में जवाहर सर्किल या मालवीय नगर थाने में उसे रखा जाएगा इस कारण दोनो ही थानों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया जा रहा है। लाॅरेंस की सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से भी जाब्ता मांगा गया है। जयपुर पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी कल्ब पर लाॅरेंस के गुर्गों ने 17 फायर किए थे।
बाद में पुलिस ने आरोपियों को यूपी और राजस्थान के अलग अलग जिलों से पकडा था। उनको जयपुर लाने के दौरान उन्होनें भागने की कोशिश की थी इस कारण पुलिस ने उन पर फायर भी किए थे। क्लब मालिक से पांच करोड की रंगदारी मांगी गई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लाॅरेंस के गुर्गे रितिक बाॅक्सर और लाॅरेंस के भाई अनमोल ने ली थी। दोनो विदेश में बैठे हैं।
उधर लाॅरेंस के खिलाफ जयपुर में कई केस दर्ज हैं। जयपुर के अलावा राजस्थान के कई अन्य शहरों में भी बड़े मामले दर्ज हैं। इस कारण उसे जयपुर लाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की पकड के बाद पिछले दिनों पंजाब पुलिस ने उसे प्रोडेक्शन वारंट पर लिया था और अब पंजाब से ही उसे राजस्थान ... जयपुर लाया जा रहा है। फिर उसके बाद जयपुर के अलावा अन्य शहरों में भी उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया जा सकता है।
Published on:
15 Feb 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
