scriptआनन्दपाल ने तान दी थी खान मालिक पर एके 47, जान पर बनी तो दिए थे तीस लाख | gangster anandpal singh case | Patrika News
जयपुर

आनन्दपाल ने तान दी थी खान मालिक पर एके 47, जान पर बनी तो दिए थे तीस लाख

एसओजी की पूछताछ में मोंटी और देवेंद्र गट्टू ने किया खुलासा

जयपुरAug 31, 2017 / 06:21 pm

pushpendra shekhawat

anandpal singh

anandpal

श्यामवीर सिंह / जयपुर. सीकर के खान मालिक कृपाल सिंह ने दो माह तक कुख्यात आनंदपाल और उसके गुर्गों की धमकी पर ध्यान नहीं दिया था। कई बार उसे आनंदपाल और उसके गुर्गों ने 50 लाख रुपए की वसूली को सम्पर्क किया लेकिन कृपाल ने उन्हें दो टूक कह दिया कि वह रुपए नहीं देगा। यही बात आनंदपाल और उसके गुर्गों को नागवार गुजरी। उस दिन आनंदपाल खुद ही गुर्गों के साथ कृपाल सिंह से मिला। उसे धमकाया। आनंदपाल ने कृपाल की कनपटी पर एके-47 और दूसरे साथी ने उसकी कमर में पिस्टल लगा दी थी। धमकी दी कि उसे सिर्फ हां सुनना पसंद है। रुपए मिलने चाहिए, नहीं तो उसका सिर उड़ा देगा। उसे बचा सकता है तो सिर्फ और सिर्फ आनंदपाल। यह चौंकाने वाला खुलासा एसओजी की रिमांड पर आए मोंटी और देवेंद्र उर्फ गट्टू ने किया है।
यह भी पढें : 100 करोड़ की मालकिन शुभांगना ने की थी आत्महत्या 


फरारी के समय था तंगहाल
एसओजी ने गुरुवार को प्रॉडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार महिपाल सिंह उर्फ मोंटी और देवेंद्र सिंह उर्फ गट्टू को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को नौ दिन का रिमांड मिला है। एसओजी सूत्रों के मुताबिक, मोंटी और गट्टू से देर शाम तक पूछताछ चली। जिसमें दोनों खान मालिक कृपाल सिंह से वसूली के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दोनों ने कहा कि फरारी के बाद आनंदपाल और उन पर आर्थिक संकट आ गया था। किसी को धमका नहीं सकते और न ही खुलेआम वसूली कर सकते थे। इसलिए नागौर, सीकर, चुरू, झुंझुनू और बीकानेर के कई व्यापारियों और खान मालिकों से सम्पर्क किया। उन्हें धमकाया और वसूली की।
यह भी पढें : जांबाज कमांडो सोहन सिंह को मिली अस्पताल से छुटटी, आनन्दपाल का किया था खात्मा 

डेढ माह तक किया था परेशान
एसओजी के मुताबिक, आनंदपाल और उसके गुर्गों ने डेढ़ माह तक खान मालिक कृपाल सिंह को परेशान किया था। आए दिन कोई न कोई उसे धमकाता था। आखिर में परेशान होकर खुद और परिवार की सुरक्षा के चलते कृपाल सिंह ने 30 लाख रुपए थे। तब जाकर उसका आनंदपाल से पिंड छूटा था।
यह भी पढें : आनन्दपाल प्रकरण : खान मालिक से 30 लाख लेने के बाद छोड़ा था राजस्थान

हथियार आखिर गए कहां
एसओजी को हरियाणा के सिरसा में विक्की और गट्टू को पकड़ा था। दोनों के पास से एक भी हथियार नहीं मिला था। न ही जिस व्यक्ति के यहां पर दोनों गए थे, उससे भी कोई हथियार नहीं मिला था, जबकि खान मालिक कृपाल को धमकाने के लिए आनंदपाल और विक्की एके-47 लेकर गए थे। मोंटी, गट्टू, तेजपाल, कुलदीप, मांडिया और अन्य के पास भी अत्याधुनिक हथियार थे। वे हथियार कहां गए? इसके बारे में एसओजी दोनों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Jaipur / आनन्दपाल ने तान दी थी खान मालिक पर एके 47, जान पर बनी तो दिए थे तीस लाख

ट्रेंडिंग वीडियो