जाने कौन है गौरवी कुमारी, जिन्होंने सिटी पैलेस में की गणगौर माता की पूजा, देखें वीडियो
जयपुर। लोकपर्व गणगौर के मौके पर सोमवार को दो साल बाद प्रदेश की संस्कृति एक बार फिर जीवंत हो उठी। शाहीठाठ बाठ और गाजे-बाजे-लवाजमे के साथ त्रिपोलिया गेट जनाना डयोढ़ी से निकली गणगौर की शोभायात्रा को देखने जयपुरवासी उमड़ पड़े। हजारों की संख्या में ग्रामीण भी शोभायात्रा देखने पहुंचे। दोपहर को ही लोग बरामदों में खड़े हो गए। शाम तक चौड़ा रास्ता सहित आस-पास का क्षेत्र श्रद्धालुओं से अट गया।
त्रिपोलिया गेट से जैसे ही सजे-धजे हाथी, ऊंट, घोड़े, बग्गी निकलनी शुरू हुई वैसे ही लोगों का उत्साह परवान चढऩे लगा। कुछ ही देर बाद लाल सुर्ख रंग के परिधान में गणगौर और ईसर की सवारी त्रिपोलिया गेट से निकली तो लोगों ने जयकारों से आसमान गूंजायमान कर दिया। इससे पूर्व सिटी प्लेस में पूर्व राजपरिवार की महिलाओं ने पांरपरिक पूजा अर्चना की।
राजपरिवार की सदस्य गौरवी कुमारी ने भी इस अवसर पर गणगौर माता का पूजन किया। गौरवी कुमारी पूजा के दौरान पारंपारिक वेशभूषा में नजर आई। राजपूती सूट में वह काफी खुबसूरत दिखी। गौरवी कुमारी राजसमंद सांसद और जयपुर राजपरिवार की सदस्या दीया कुमारी की बेटी है। गौरवी ने न्यूयॉर्क के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने बिजनेस फैशन और मीडिया की पढ़ाई भी की हैं। गौरवी कुमारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 40 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
घरों में भी की गई पूजा गणगौर के अवसर पर महिलाओं ने 16 शृंगार करके घरों और पार्कों में भी पूजा अर्चना की। भगवान को घेवर सहित अन्य पकवानों का भोग लगाया गया।
Hindi News / Jaipur / जाने कौन है गौरवी कुमारी, जिन्होंने सिटी पैलेस में की गणगौर माता की पूजा, देखें वीडियो