जयपुर

इस साल बदलेगा गणगौर की सवारी का रूट.. सड़क खराब का दिया हवाला

पारंपरिक गणगौर की सवारी सिटीप्लेस स्थित जनानी डयोढ़ी से शुक्रवार-शनिवार को निकलेगी।

जयपुरMar 23, 2023 / 10:25 am

Narendra Singh Solanki

गणगौर की सवारी, इस साल बदलेगा रूट, सड़क खराब का दिया हवाला

Gangaur Puja 2023 : पारंपरिक गणगौर की सवारी सिटीप्लेस स्थित जनानी डयोढ़ी से शुक्रवार-शनिवार को निकलेगी। सवारी यात्रा का मार्ग सिटी प्लेस जनानी डयोढ़ी से शुरू होकर छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम, पालका बाग, तालकटोरा तक है। इस बीच सोमवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को चैगान स्टेडियम से तालकटोरा तक सड़क निर्माण की स्थिति से अवगत करवाते हुए सवारी यात्रा के मार्ग को परिवर्तन करने के लिए पत्र लिखा।
यह भी पढ़ें

सोने में तेजी थमी, फिर आया 61 हजार पर, चांदी की चमक बरकरार

बदले रास्ते से यात्रा होगी सुगम

गणगौरी बाजार ब्रह्मपुरी की मुख्य सड़क होते हुए पौंड्रिक उदयान पालका बाग तालकटोरा तक कराने की मांग की। ताकि आसानी से यात्रा निकल सके। पूरे मामले में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पत्र जारी होने के बाद पर्यटन विभाग और सिटीप्लेस प्रबंधन ने रास्ते का दौरा किया। रास्ता पूरी तरह से एक दम सुगम है। कोई परेशनी नहीं है। टीम ने पूरा दौरा किया है। कोई परेशानी नहीं है। सवारी में कोई परेशानी नहीं होगी।

Hindi News / Jaipur / इस साल बदलेगा गणगौर की सवारी का रूट.. सड़क खराब का दिया हवाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.