ईसर—गणगौर बनाकर बेचने वालों के रोजगार पर संकट
जयपुर में लॉकडाउन के चलते परंपरागत तरीके से मिट्टी के ईसर—गणगौर बनाकर बेचने वालों के रोजगार पर भी संकट खड़ा हो गया। जनता कफ्यू इन लोगों को मिटटी के बनाए गए ईसर—गणगौर को अब बचने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
27 मार्च को मनाया जाएगा गणगौर का पर्व
गणगौर का पर्व 27 मार्च को मनाया जाएगा। इसे लेकर महिलाओं में अपार उत्साह रहता है। श्रृंगार के प्रतीक इस त्योहार में महिलाएं समूह बनाकर गीत गाती है, पूजा-अर्चना करती है और नृत्य करते हुए खुशियां मनाती हैं। साथ ही शिव-पार्वती की तरह अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने की कामना करती हैं।