‘नहीं उठाउंगा गलत कदम’- छात्र
जानकारी के मुताबिक छात्र राजेंद्र ने मां के लिए भी मैसेज छोड़ा। उसने लिखा कि परिवार को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा। छात्र पीजी से दोपहर को पढ़ने के लिए निकला था। लेकिन वह वापस नहीं आया था। इस दौरान उसने परिजनों को मोबाइल पर मैसेज भेजा और पूरी जानकारी दी।
सिम तोड़कर मोबाइल बेच दिया
सतीश चंद्र ने बताया कि परिजनों से जानकारी जुटाई गई है। जिसमें सामने आया कि छात्र ने मैसेज में यह भी लिखा कि वह अगले 5 साल के लिए घर से जा रहा है। जिसके बाद उसने अपनी सिम तोड़ दी और मोबाइल बेच दिया। छात्र के पास 8000 रुपये है। उससे वह काम चला लेगा और यह भी कहा कि उसके पास सभी के नंबर मौजूद है। अगर कोई जरूरत पड़ेगी तो वो उन्हें कॉल कर लेगा और साल में एक बार जरूर फोन करेगा।
लगातार बढ़ रहे लापता छात्रों के मामले
वर्ष 2024 में कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने के केस लगातार बढ़ रहे है। बच्चे अपने माता-पिता, हॉस्टल प्रबंधन या कोचिंग इंस्टीट्यूट में किसी को भी बताए बिना लापता हो रहे हैं। पुलिस की टीम कई दिनों तक डिजिटल फुटप्रिंट्स की मदद से शहर-शहर घुमकर छात्र को ढूंढती है और उन्हें परिजनों को सुपुर्द करती है। इनमें कुछ केस ऐसे भी आए जब छात्र ने सुसाइड नोट छोड़ा और लापता हो गया।